सैलून में महिला को बाल धुलवाते वक्त आया ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक जानें डाक्टरों ने क्या बताई वजह

हैदराबाद की एक 50 वर्षीय महिला को ब्यूटी पार्लर में बाल धुलवाते वक्त स्ट्रोक का सामना करना पड़ा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि सैलून में मसाज करते वक्त महिला के मस्तिष्क की नसों को दबाया गया, जिससे रक्त आपूर्ति पर प्रभाव पड़ा. डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह के स्ट्रोक को "ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम" के नाम से जाना जाता है.

सैलून में महिला को बाल धुलवाते वक्त आया ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक जानें डाक्टरों ने क्या बताई वजह
तेलंगाना. हैदराबाद की एक 50 वर्षीय महिला को ब्यूटी पार्लर में बाल धुलवाते वक्त स्ट्रोक का सामना करना पड़ा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि सैलून में मसाज करते वक्त महिला के मस्तिष्क की नसों को दबाया गया, जिससे रक्त आपूर्ति पर प्रभाव पड़ा. डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह के  स्ट्रोक को “ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम” के नाम से जाना जाता है. महिला इलाज के लिए अपोलो अस्पताल पहुंची थी. उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि जब वे हमारे पास पहुंची थी तो 24 घंटे बीत चुके थे. वे बहुत कमजोर थी और उनकी चाल भी तिरछी हो गई थी. हमें देखकर संदेह हो गया था कि यह स्ट्रोक के कारण हुआ है. मष्तिष्क के दाहिने सेरिबैलम में और गर्दन के पिछले हिस्से में PICA नामक एक महत्वपूर्ण धमनी में थक्के देखे गए थे. अपोलो अस्पताल के डॉ सुधीर ने कहा कि महिला को स्ट्रोक बाल धोते समय बेसिन की ओर गर्दन के हाइपरेक्स्टेंशन यानी ज्यादा झुकाव के कारण हुआ. न्यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण कुमार यादा, जिन्होंने पिछले कई वर्षों में ऐसे मामलों को देखा है और उपचार किया है. आइये जानते हैं उनके अनुसार कि यह स्ट्रोक कैसे आता है. प्रवीण के मुताबिक “यह तब होता है जब मालिश करने वाला गर्दन और सिर पर जोर से दबाता है, कभी-कभी मसाज के दौरान क्रैक की आवाज उत्पन्न करने के लिए गर्दन को घुमाया जाता है. इससे रक्त आपूर्ति करने वाली नसों पर प्रभाव पड़ता है, जिस वजह से स्ट्रोक आ सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि “ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम” का पहला मामला साल 1993 में अमेरिका में दर्ज किया गया था. इसके बाद से डॉक्टरों को कई ऐसे मामले देखने को मिले, खासकर पुरुषों के सैलून में यह मामले आम हो गए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Beauty parlor, Brain, HyderabadFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 10:28 IST