याकूब मेमन कब्र विवाद: आदित्य ठाकरे ने पूछा- उसे ओसामा की तरह समुद्र में क्यों नहीं फेंका
याकूब मेमन कब्र विवाद: आदित्य ठाकरे ने पूछा- उसे ओसामा की तरह समुद्र में क्यों नहीं फेंका
आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर सजावट को लेकर शिवसेना (Shiv sena) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने पलटवार किया है. उन्होंने पूछा है कि याकूब मेमन को ओसामा बिन लादेन की तरह समुद्र में क्यों नहीं फेंका गया? जब उसे दफनाया गया तो बड़ी सुरक्षा दी गई थी, ऐसा सम्मान क्यों दिया ? तब सरकार किसकी थी ?
हाइलाइट्सशिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने किया पलटवार कहा- भाजपा के आरोप गंदे और झूठे हैंठाकरे ने पूछा- तब सरकार किसकी थी
मुंबई. आतंकी याकूब मेमन की कब्र पर सजावट को लेकर हो रहे विवाद पर शिवसेना (Shiv sena) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने पलटवार किया है. उन्होंने पूछा है कि याकूब मेमन को ओसामा बिन लादेन की तरह समुद्र में क्यों नहीं फेंका गया? जब उसे दफनाया गया तो बड़ी सुरक्षा दी गई थी, ऐसा सम्मान क्यों दिया ? तब सरकार किसकी थी ? यह सही है कि उस समय सरकार में शिवसेना शामिल थी, लेकिन सब जानते हैं कि उस समय हमारी कितनी सुनी गई थी. आदित्य ठाकरे ने याकूब मेमन को सम्मान से दफनाने और कब्र बनाए जाने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.
आदित्य ठाकरे ने कहा है कि भाजपा के नेता याकूब मेमन की कब्र के सौंदर्यीकरण का मामला उठा रहे हैं, ये आरोप झूठे और गंदे हैं. उस समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस थे. उन्होंने कहा कि हम पर जो भी आरोप लग रहे हैं, वे भाजपा की अंदरूनी राजनीति के कारण हैं. दरअसल मुंबई धमाकों के दोषाी याकूब मेमन की कब्र को लेकर विवाद हो रहा है. कहा गया है कि कब्र को बड़ी-बड़ी लाइटों से सजाया गया है और उस पर मार्बल लगाया गया है. भाजपा नेता राम कदम ने इसके लिए तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार पर आरोप लगाए हैं. इस पर आदित्य ठाकरे ने पलटवार किया है.
धार्मिक विवाद खड़ा करना ठीक नहीं
आदित्य ठाकरे ने कहा कि राजनीति की एक सीमा होती है. लगाए गए आरोप झूठे हैं. इस मामले में धार्मिक विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है. जब दफनाया गया था, तब बड़ी सुरक्षा प्रदान की गई थी. उसको लेकर कोई कार्रवाई होगी ? याकूब मेनन को आतंकी ओसामा बिन लादेन की तरह समुद्र में क्यों नहीं दफनाया?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aditya thackeray, Shiv senaFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 20:14 IST