सफारी पर जगमगा जल रही थी नीली बत्ती पुलिस ने दिया हाथ बोला- MP का बेटा हूं
मेघालय के री-भोई में पुलिस ने असम के कांग्रेस के सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन की सफारी गाड़ी से अवैध नीली बत्ती लगाने के आरोप तगड़ा फाइन लगा है. वहीं, पुलिस ने गहन जांच में कई लोगों को नियम के उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया.