MBBS स्टूडेंट ने कर दिया कांड बुजुर्ग का किया ऐसा इलाजडॉक्टर भी कुछ नहीं पाए

MBBS Student: बताया जा रहा है जिस एमबीबीएस स्टूडेंट को बुजुर्ग का इलाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वो सेकंड ईयर में फेल भी हो चुका था. उसने एमबीबीएस कोर्स के लिए 2011 में दाखिला लिया था.

MBBS स्टूडेंट ने कर दिया कांड बुजुर्ग का किया ऐसा इलाजडॉक्टर भी कुछ नहीं पाए
कोझिकोड. केरल में दिल के मरीज की एमबीबीएस के सेकंड ईयर छात्र द्वारा इलाज के बाद मौत हो गई. केरल में मेडिकल लापरवाही के एक मामले में, एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी) के दूसरे साल में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने दिल के मरीज का ऑपरेशन कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. कोझिकोड जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में विनोद कुमार नाम के 60 साल के दिल के रोगी की मौत के बाद केरल पुलिस ने “अयोग्य” रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना 23 सितंबर को हुई, जब पता चला कि संबंधित मेडिकल ऑफिसर ने अपनी मेडिकल एजुकेशन भी पूरी नहीं की थी, तो लोगों में गुस्सा फैल गया. सीने में तेज दर्द और सांस फूलने की समस्या से पीड़ित विनोद कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. पीड़ित के बेटे डॉ. अश्विन ने यह जानकर हैरानी जाहिर की कि उनके पिता की देखभाल के लिए जिम्मेदार आरएमओ अभी भी दूसरे साल का मेडिकल छात्र है. उसने पूछा, “वह अभी भी अपनी पढ़ाई के दूसरे साल में है. हालात उस वक्त और भी बदतर हो गए, जब हमें पता चला कि उसने 2011 में दाखिला लिया था और अभी तक अपनी दूसरी एमबीबीएस परीक्षा पास नहीं कर पाया है. इतने अयोग्य व्यक्ति को मेरे पिता के जीवन या किसी और के जीवन की जिम्मेदारी कैसे दी जा सकती है?” Tags: Kerala, MBBS student, Special ProjectFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 18:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed