ट्रेनिंग में मुलाकात मसूरी में दे बैठे दिल बड़ी दिलचस्प है IAS-IPS की कहानी

IAS Love Story: लव ऐट फर्स्ट साइट यानी पहली नज़र का प्यार.. यह सुनने में थोड़ा फिल्मी जरूर लगता है लेकिन कई प्रेम कहानियों की नींव उनकी पहली मुलाकात से ही पड़ जाती है. आईएएस विकल्प भारद्वाज और आईपीएस पूजा यादव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. इनकी स्ट्रगल स्टोरी और सक्सेस स्टोरी की तरह इनकी लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प है.

ट्रेनिंग में मुलाकात मसूरी में दे बैठे दिल बड़ी दिलचस्प है IAS-IPS की कहानी
नई दिल्ली (IAS Love Story, Pooja Yadav IPS). दो अफसर ट्रेनिंग के लिए कहीं गए, वहां उनकी मुलाकात हुई, पहली नजर में एक-दूसरे को दिल दे बैठे, दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता जल्द ही प्यार तक पहुंचा और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. यह पढ़ने में बॉलीवुड की किसी फिल्म का प्लॉट जरूर लग सकता है लेकिन है नहीं. यह खूबसूरत प्रेम कहानी आईएएस विकल्प भारद्वाज (IAS Vikalp Bharadwaj) और आईपीएस पूजा यादव (IPS Pooja Yadav) की है. आईएएस विकल्प भारद्वाज आईपीएस पूजा यादव के सीनियर हैं. दोनों पहले से एक-दूसरे को नहीं जानते थे. दोनों अलग-अलग राज्यों में पले-बढ़े, कैडर भी अलग-अलग अलॉट हुए लेकिन जोड़ियां तो ऊपर से बनकर आती हैं और धरती पर कैसे भी करके उनकी मुलाकात हो जाती है. कुछ यही हुआ इन दोनों अफसरों के साथ भी. इनकी एक मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. पढ़िए आईएएस विकल्प भारद्वाज और आईपीएस पूजा यादव की खूबसूरत लव स्टोरी. Pooja Yadav IPS Love Story: मसूरी में रची मोहब्बत की कहानी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तीनों चरणों में सफल अभ्यर्थी उत्तराखंड के मसूरी स्थित LBSNAA में ट्रेनिंग के लिए जाते हैं. कभी-कभी मिड ट्रेनिंग या अन्य कारणों से पुराने बैच के अधिकारी भी यहीं पर नए बैच के प्रोबेशनरी अधिकारियों से मिल लेते हैं. आईपीएस पूजा यादव ने 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी और 2018 में LBSNAA में ट्रेनिंग हासिल कर रही थीं. वहीं, उनकी मुलाकात अपने सीनियर आईएएस विकल्प भारद्वाज से हुई थी. यह भी पढ़ें- हथियार तस्करों की काल है दबंग IPS, पति चर्चित IAS, ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी IAS Love Story: 3 साल में कर ली शादी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IAS विकल्प भारद्वाज पहली नज़र में ही IPS पूजा यादव को दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 2021 में शादी के बंधन में बंध गए. आईएएस विकल्प भारद्वाज उस समय केरल कैडर में पोस्टेड थे. उन्होंने शादी के बाद आईपीएस पूजा यादव के कैडर यानी गुजरात में ही अपना ट्रांसफर करवा लिया था (Pooja Yadav IPS Husband). दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अकसर अपनी कपल फोटो शेयर करते रहते हैं. Pooja Yadav IPS Biography: पूजा यादव ने रिसेप्शनिस्ट बनकर की तैयारी आईपीएस पूजा यादव 2018 बैच की अफसर हैं. वह हरियाणा की रहने वाली हैं. बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक करने के बाद उन्होंने कनाडा और जर्मनी में कुछ सालों तक नौकरी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पूजा यादव ने रिसेप्शनिस्ट और ट्यूशन टीचर के तौर पर काम किया था. उन्होंने 2017 में यूपीएससी सीएसई में 579वीं रैंक हासिल की थी (Pooja Yadav IPS Rank). वह फिलहाल राजकोट में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर हैं. यह भी पढ़ें- दूल्हा आईएएस, दुल्हन आईपीएस, ऑफिस में की शादी, मंदिर में लिए 7 फेरे Vikalp Bharadwaj IAS Biography: विकल्प भारद्वाज ने आईआईटी से की पढ़ाई आईएएस विकल्प भारद्वाज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है. इन दिनों वह जामनगर में डीडीओ यानी डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर हैं. विकल्प भारद्वाज ने साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. 85वीं रैंक के साथ उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा में सरकारी नौकरी मिल गई थी (Vikalp Bharadwaj IAS Rank). 2017 बैच के आईएएस अधिकारी विकल्प को केरल कैडर अलॉट किया गया था. Tags: IAS Officer, IPS Officer, Love Story, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 13:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed