भाजपा आदिवासियों को वनवासी क्यों कहती है जानें किस तरह इसे गंभीर बताकर मतलब समझा रहे हैं राहुल गांधी

Rahul Gandhi attack on BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान पर प्रतिदिन हमला करती है, क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलने चाहिए. राहुल ने भाजपा पर निशाना साधा और आदिवासियों को वनवासी कहकर संबोधित करने के उनके मकसद पर भी टिप्पणी की.

भाजपा आदिवासियों को वनवासी क्यों कहती है जानें किस तरह इसे गंभीर बताकर मतलब समझा रहे हैं राहुल गांधी
हाइलाइट्सराहुल गांधी ने कहा कि जंगल सिकुड़ रहे हैं और 20 से 30 साल में खत्म हो जाएंगेभाजपा द्वारा बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चारों तरफ से हमला किया जा रहा है: राहुल वाशिम (महाराष्ट्र). कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान पर प्रतिदिन हमला करती है, क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलने चाहिए. गांधी ने हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर पर ‘अंग्रेजों के लिए काम करने’ को लेकर निशाना साधा. गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज 69वां दिन है और यात्रा मंगलवार को हिंगोली से महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिले पहुंची. गांधी ने कहा कि केवल कांग्रेस ही संविधान की रक्षा कर सकती है, आदिवासियों को शिक्षा दे सकती है और उनकी जमीन और अधिकारों की रक्षा कर सकती है. गांधी आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जिसे जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया जाता है. रैली में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. उन्होंने बिरसा मुंडा और सावरकर के बीच तुलना करने का प्रयास करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा अपने आदर्शों के लिए दृढ़ थे. गांधी ने कहा, ‘वह (मुंडा) एक इंच भी पीछे नहीं हटे. वह शहीद हो गए. ये आपके (आदिवासी) प्रतीक हैं और आपको रास्ता दिखाते हैं. भाजपा-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं। वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे. उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं.’ गांधी ने दावा किया कि सावरकर ने खुद पर एक अलग नाम से एक किताब लिखी और बताया कि वह कितने बहादुर थे. उन्होंने कहा, ‘वह अंग्रेजों से पेंशन लेते थे, उनके लिए काम करते थे और कांग्रेस के खिलाफ काम करते थे.’ केरल से लोकसभा सांसद गांधी ने कहा कि आदिवासी ‘देश के मूल मालिक’ हैं और उनके अधिकार सबसे पहले आते हैं. गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा द्वारा बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चारों तरफ से हमला किया जा रहा है. गांधी ने दावा किया, ‘भाजपा हर रोज संविधान पर हमला करती है, क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस आदिवासियों के लिए ‘आदिवासी’ शब्द का इस्तेमाल करती है, वहीं भाजपा-आरएसएस उन्हें ‘वनवासी’ कहकर संबोधित करते हैं. उन्होंने कहा, ‘वे (भाजपा-आरएसएस) कहते हैं कि आप आदिवासी नहीं हैं और आप यहां सबके पहले नहीं रहते थे. उन्होंने नाम (वनवासी) बदल दिया है, लेकिन यह कोई छोटी घटना नहीं है, यह गंभीर है. वे उस पर हमला कर रहे हैं, जिसके लिए बिरसा मुंडा ने संघर्ष किया था.’ कांग्रेस सांसद ने ‘आदिवासी’ (भूमि के मूल निवासी) और ‘वनवासी’ के बीच अंतर करने का प्रयास किया. गांधी ने कहा कि जंगल सिकुड़ रहे हैं और 20 से 30 साल में खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘वे (भाजपा) कह रहे हैं कि आपको कोई अधिकार नहीं मिलना चाहिए. जब जंगल खत्म हो जाएंगे तो वनवासियों का कोई अधिकार नहीं रहेगा. उनका यही मतलब है.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Maharashtra News, Rahul gandhi, RSS, Tribal CultureFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 22:27 IST