राजस्थान: ईद की नमाज के बाद हिन्दू और मुस्लिम समाज ने फहराया तिरंगा राष्ट्रगान गाया

बीकानेर में सामने आई सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल: देशभर में गंगा जमुनी तहजीब के लिये पहचाने जाने वाले राजस्थान के बीकानेर में एक बार फिर ईद (Eid) के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द्र (Communal harmony) की मिसाल सामने आई है. यहां ईद के मौके पर ईदगाह में नमाज करने के बाद हिन्दुओं और मुस्लिम समाज के लोगों ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया.

राजस्थान: ईद की नमाज के बाद हिन्दू और मुस्लिम समाज ने फहराया तिरंगा राष्ट्रगान गाया
बीकानेर. देशभर में आये दिन आने वाली सांप्रदायिक तनाव की खबरों के बीच ईद के मौके पर बीकानेर से सुकून देने वाली खबर (Good News) सामने आई है. देश में धर्म के नाम छायी हिंसा की काली छाया को दरकिनार कर बीकानेर के मुस्लिम समाज के बंधुओं ने ईद (Eid) पर पहले अपने रब को याद करते हुए सजदा किया फिर देश की आन बान शान तिरंगे को लहरा कर देश में अमन शांति की दुआ की गई. ईद के मुबारक मौके पर शहर में रविवार को नई पहल करते हुए ईदगाह के बाहर हिन्दू और मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गाते हुये देश में भाईचारे, सौहार्द्र और एकता का संदेश दिया. संभवत इस मौके पर देश का यह पहला आयोजन है जब ईदगाह के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहरा राष्ट्रीय गान गाया गया है. इसका आयोजन अखिल भारतीय जनवादी महिला समित की ओर से रखा गया था. ईदगाह में ईद की नमाज अता होने के बाद शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश देने के साथ साथ भारतीय संविधान में आस्था और विश्वास को दृढ़ बनाने की अपील करते हुये राष्ट्रीय ध्वज फहराया. बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब पूरे देश के लिये मिसाल है अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की डॉ. सीमा जैन ने बताया कि इस आयोजन से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सभी धर्मों से ऊपर देश का संविधान है. उसके प्रति हमे निष्ठावान होना चाहिए. वहीं ईदगाह कमेटी के हाफिज फरमान अली ने कहा कि बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब पूरे देश के लिये मिसाल है. नफरत की राजनीति को हर हाल में हराना है हाफिज फरमान ने कहा यहां हिन्दू और मुस्लिम मिलकर सभी त्यौहार मनाते आए हैं. सभी एक दूसरे के पर्व में शामिल होते रहे हैं. पहली बार इस प्रकार का आयोजन पूरे देश के लिये संदेश देगा. हमें किसी भी रूप में आपसी सौहार्द्र और भाईचारे को मजबूती से कायम रखना है और नफरत की राजनीति को हर हाल में हराना है. इस दौरान अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bikaner news, Eid, National anthem, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 09:41 IST