क्या राजघराने के पास रहेगी यह सीट बीजेपी का मुकाबला सीधा कांग्रेस से
क्या राजघराने के पास रहेगी यह सीट बीजेपी का मुकाबला सीधा कांग्रेस से
tehri garhwal lok sabha chunav result 2024: टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला के बीच है. चार जून को साफ हो जाएगा कि बीजेपी सांसद अपनी सीट बचा पाती हैं या फिर कांग्रेस उम्मीदवार इस बार गेम पलट सकते हैं. वहीं बीएसपी ने नीम चंद्र छुरियाल को टिकट दिया है.
देहरादून. टिहरी लोकसभा क्षेत्र में टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून जिलों की 14 विधानसभा सीटें आती हैं. यह लोकसभा सीट धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. गंगा का उद्गम स्थल लाखामंडल, गोमुख, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम और दुनिया का आठवां सबसे बड़ा टिहरी बांध इसी लोकसभा क्षेत्र में स्थित हैं. टिहरी स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली और श्रीदेव सुमन की कर्मस्थली रही है. लोकसभा क्षेत्र की सीमा भारत-चीन सीमा से सटी हुई है. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद टिहरी राज्य भारत का हिस्सा बन गया.
टिहरी गढ़वाल जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, टिहरी गढ़वाल की आबादी 6 लाख से ज़्यादा है और प्रति वर्ग किलोमीटर 170 लोग रहते हैं. इस क्षेत्र में साक्षरता दर 76.36 प्रतिशत है. टिहरी गढ़वाल में पुरुषों में साक्षरता दर 89.76 प्रतिशत है, जबकि महिलाओं में यह 64.28 प्रतिशत है. इस क्षेत्र का नाम दो अलग-अलग नामों, टिहरी और गढ़वाल से मिलकर बना है. टिहरी शब्द ‘त्रिहरी’ से लिया गया है जिसका अर्थ है एक ऐसा स्थान जहां तीन तरह के पाप धुल जाते हैं. दूसरे शब्द ‘गढ़’ का अर्थ है किला. 1949 में टिहरी उत्तर प्रदेश का एक जिला था. 24 फरवरी 1960 को उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी एक तहसील को अलग करके उत्तरकाशी नाम से एक और जिला बनाया.
देवप्रयाग और धनौल्टी टिहरी गढ़वाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. गंगोत्री से निकलने वाली भागीरथी नदी और बद्रीनाथ धाम से निकलने वाली अलकनंदा नदी देवप्रयाग में मिलकर पवित्र गंगा नदी का निर्माण करती हैं. चंबा मसूरी मार्ग पर स्थित धनौल्टी देवदार, रोडोडेंड्रोन और ओक के पेड़ों के जंगलों से सुशोभित है. लंबी वन ढलानें, शांत वातावरण, सुहावना मौसम और सर्दियों में बर्फ से ढके पहाड़ धनौल्टी को एक आदर्श छुट्टी गंतव्य बनाते हैं. इसके अतिरिक्त, नागटिप्पा, नई टिहरी, कुंजापुरी और सुरकुंडा इस जिले के अन्य पर्यटक आकर्षणों में से हैं.
कौन हैं माला राज्य लक्ष्मी शाह
भाजपा ने सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिहरी गढ़वाल सीट से उम्मीदवार बनाकर दूसरा मौका दिया है. माला राज्य लक्ष्मी शाह की शादी मानवेंद्र शाह से हुई है, जो टिहरी के पैतृक राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. मानवेंद्र शाह ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल आठ बार टिहरी गढ़वाल सीट जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
2019 का जनादेश
2019 के आम चुनाव में टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रतीम सिंह को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह को 5 लाख 65 हजार और 333 वोट मिले थे जो कुल वोटों का 59 प्रतिशत था. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रीतम सिंह को सिर्फ 2 लाख 64 हजार और 747 वोट मिले थे.
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस पार्टी के साकेत बहुगुणा को 1,92,503 वोटों से हराया था. मौजूदा चुनाव में माला राज्य लक्ष्मी शाह को 4,46,733 वोट मिले, जबकि साकेत बहुगुणा को 2,54,230 वोट मिले. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 57.38 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Tags: Lok Sabha Election Result, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 05:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed