अगले 2 दिनों तक घरों से बाहर मत निकलना कुदरत के बदलेंगे तेवर मचेगा गदर
अगले 2 दिनों तक घरों से बाहर मत निकलना कुदरत के बदलेंगे तेवर मचेगा गदर
IMD Rain Alert: मौसम विभाग ने नागपुर समेत पूरे विदर्भ में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी यानी मौसम विभाग ने शनिवार को चंद्रपुर में रेड अलर्ट और नागपुर, अमरावती और वर्धा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है.
नागपुर: महाराष्ट्र में आफत की आहट सुनाई दे रही है. महाराष्ट्र के नागपुर और विदर्भ समेत कई इलाकों में आसमान से तबाही बरसने वाली है. खुद मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दे दी है. स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. कब सैलाब आ जाए, कोई नहीं जानता. मौसम विभाग ने नागपुर समेत पूरे विदर्भ में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी यानी मौसम विभाग ने शनिवार को चंद्रपुर में रेड अलर्ट और नागपुर, अमरावती और वर्धा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है.
दरअसल, नागपुर में आज यानी शुक्रवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. नागपुर हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 90.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. लगातार बारिश के कारण नागपुर शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. जिले के ग्रामीण इलाकों में दो पुल जलमग्न हो गए हैं. बारिश को देखते हुए नागपुर के जिलाधिकारी ने शनिवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है.
कहां-कहां बाढ़ की चेतावनी
मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने अमरावती, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया और नागपुर जिलों के कुछ इलाकों में बाढ़ की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, वर्धा, गढ़चिरौली, गोंदिया, यवतमाल समेत पूरे विदर्भ में गरज के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.
कहां-कहां रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, चंद्रपुर के लिए रेड अलर्ट और नागपुर, अमरावती और वर्धा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट का मतलब है कि 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से ज़्यादा बारिश हो सकती है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि 6 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने की आशंका है. गढ़चिरौली जिले में बाढ़ के कारण आठ सड़कें बंद हैं, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग का अल्लापल्ली-भामरागढ़ मार्ग भी शामिल है.
Tags: IMD alert, Maharashtra News, Nagpur, Nagpur news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 13:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed