सिब्बल-तुषार के बाद कोलकाता केस में अब और हाई प्रोफाइल वकीलों की एंट्री
सिब्बल-तुषार के बाद कोलकाता केस में अब और हाई प्रोफाइल वकीलों की एंट्री
Kolkata Case Latest News: कोलकाता केस में मंगलवार को सुनवाई इसलिए अहम है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल में आंदोलन कर डॉक्टरों को बंगाल सरकार के एक्शन से बचने के लिए 10 सितंबर को शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का समय दिया था. लेकिन कोर्ट के इस आदेश के बाद भी डॉक्टर हड़ताल से काम पर नहीं लौटे और उनका प्रदर्शन जारी रखा.
नई दिल्ली. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में कल यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. कोलकाता केस में सीजेआई की कोर्ट में पहले तुषार मेहता और कपिल सिब्बल के बीच जोरदार बहस देखने को मिलती थी पर मंगलवार को इस केस में कई और वकीलों की एंट्री हुई है. अब जानें इस केस में कौन किसकी तरफ से पेश होगा.
इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई इसलिए अहम है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल में आंदोलन कर डॉक्टरों को बंगाल सरकार के एक्शन से बचने के लिए 10 सितंबर को शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का समय दिया था. लेकिन कोर्ट के इस आदेश के बाद भी डॉक्टर हड़ताल से काम पर नहीं लौटे और उनका प्रदर्शन जारी रखा. आपको बता दें कि बंगाल सरकार ने दावा किया है कि डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से 9 सितंबर तक 23 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस मामले में अब कपिल सिब्बल-इंदिरा जयसिंह की जुगलबंदी देखने को मिलने वाली है.
जूनियर डॉक्टर का वकील अब कौन?
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जूनियर डॉक्टरों ने वकील बदल लिया है. अब जूनियर डॉक्टरों की तरफ से गीता लूथरा की जगह सुप्रीम कोर्ट की मशहूर वकील इंदिरा जयसिंह पेश होंगी. वहीं डॉक्टरों के एक अन्य संगठन ‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स वेस्ट बंगाल’ की ओर से करुणा नंदी और सब्यसाची चटर्जी दलीलें रखेंगे.
सीबीआई की तरफ से तुषार मेहता होंगे पेश
वहीं केंद्र सरकार और सीबीआई की ओर से वरिष्ठ वकील और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दलील रखेंगे. संजय और हेग्रे हाईकोर्ट-प्रशासन की ओर से वरिष्ठ वकील हैं. इस बीच पीड़ित परिवार की ओर से वकील विकास रंजन भट्टाचार्य, वकील सुदीप्त दासगुप्ता, शमीम अहमद और सिद्धार्थ मंडल पेश होंगे.
बंगाल सरकार की तरफ सिब्बल रखेंगे दलीलें
वहीं, कपिल सिब्बल, आस्था शर्मा, संजय बोस ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से अपनी दलीलें रखेंगे. इस बीच, बांसुरी स्वराज इस केस में शुभेंदु अधिकारी की तरफ से पेश होंगी, जिन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. फिरोज एडुल्जी हाईकोर्ट में एक अन्य जनहित याचिकाकर्ता विजय सिंघल के वकील हैं. फिरदौस शमीम हाईकोर्ट में जनहित याचिकाकर्ता की वकील हैं.
Tags: Kolkata News, Supreme Court, West bengalFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 20:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed