उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट का दिल्ली में अंतिम संस्कार

उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर हादसे में छह तीर्थयात्रियों के साथ मारे गए मुंबई के पायलट का बुधवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया. पायलट के एक परिजन ने यह जानकारी दी.

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट का दिल्ली में अंतिम संस्कार
हाइलाइट्सबीते मंगलवार को तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर से गुप्तकाशी ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में 7 लोगों की मौत हो गई.हादसे में मृत एक पायलट का बुधवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई. उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर हादसे में छह तीर्थयात्रियों के साथ मारे गए मुंबई के पायलट का बुधवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया. पायलट के एक परिजन ने यह जानकारी दी. पायलट सिंह (57) मुंबई के अंधेरी उपनगर की एक पॉश आवासीय सोसाइटी में रहते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी शिरीन आनंदिता और बेटी फिरोजा सिंह हैं. छह सीटों वाला बेल-407 (वीटी-आरपीएन) हेलीकॉप्टर मंगलवार को तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर से गुप्तकाशी ले जा रहा था, तभी खराब दृश्यता के चलते वह एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर का संचालन आर्यन एविएशन करता है. सिंह की पत्नी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके पति का अंतिम संस्कार बुधवार शाम दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नारायणा विहार स्थित सेना के श्मशान घाट में परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में किया गया. आनंदिता ने कहा कि अंतिम संस्कार करने के बाद अभी हम दिल्ली में ही हैं। हम जल्द उत्तरकाशी जाएंगे, जहां उनका सामान रखा है. उन्होंने कहा कि सिंह एक अच्छे पति, एक अच्छे पिता और एक अच्छे दोस्त थे. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे. हम कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि दुर्घटना होती है. 9 साल में 6 बार हेलिकॉप्टर हो चुके हैं क्रैश बता दें कि 2013 से अब तक कुल 6 हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं जिनमें 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अधिकतर हेली क्रैश में खराब मौसम ही मुख्य कारण रहा है. बता दें कि 21 जून 2013 में भी प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. 25 जून 2013 को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिनमें 20 जवानों की जान चली गई थी. 24 जुलाई 2013 को भी केदारनाथ में हैली क्रैश हुआ था. 3 अप्रैल 2018 में भी सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. इसके अतिरिक्त इसी वर्ष 31 मई 2022 को भी  केदारनाथ में हेली क्रैश लैंडिंग हुई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kedarnath, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 01:09 IST