उद्धव ठाकरे को अब सांसदों से बगावत का डर! लोकसभा में पार्टी का चीफ व्हिप बदला सांसद भावना गवली को हटाया
उद्धव ठाकरे को अब सांसदों से बगावत का डर! लोकसभा में पार्टी का चीफ व्हिप बदला सांसद भावना गवली को हटाया
Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने राजन विचारे को सांसद भावना गवली की जगह लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नामित किया है. गवली महाराष्ट्र में यवतमाल-वाशिम लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह शिवसेना के उन सांसदों में से एक हैं जिन्होंने सुझाव दिया था कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के बीच शिवसेना को फिर से भाजपा के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए.
मुंबई: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बुधवार को राजन विचारे को सांसद भावना गवली की जगह लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नामित किया. यह जानकारी शिवसेना नेता संजय राउत ने दी.
राउत ने संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि शिवसेना संसदीय दल ने राजन विचारे, सांसद (लोकसभा) को भावना गवली, सांसद (लोकसभा) के स्थान पर लोकसभा में तत्काल प्रभाव से मुख्य सचेतक नामित किया है.’’ संजय राउत शिवसेना संसदीय दल के नेता हैं.
सांसद भावना गवली ने किया था बागी विधायकों का समर्थन
गवली महाराष्ट्र में यवतमाल-वाशिम लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह शिवसेना के उन सांसदों में से एक हैं जिन्होंने सुझाव दिया था कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के बीच शिवसेना को फिर से भाजपा के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए.
दरअसल शिवसेना ने यह कदम इसलिए उठाया है कि एकनाथ शिंदे गुट की बगावत के बाद अब पार्टी के सांसद भी बागी तेवर दिखा रहे हैं. उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट में बंट चुकी शिवसेना के लिए बगावत की नई रूपरेखा नई दिल्ली में तैयार हो रही है. शिवसेना के सांसद भी अब उद्धव ठाकरे गुट के विरोध में होते दिख रहे हैं. ऐसे में उद्धव ठाकरे गुट ने सांसदों के बागी होने की संभावनाओं के बीच शिवसेना के नए व्हिप प्रमुख का नाम आगे किया है.
आरोप: ‘उद्धव ठाकरे को घेरे रहने वाले 4 लोगों की मंडली की वजह से हुई शिवसेना में बगावत’
बता दें कुछ दिन पहले ही शिवसेना के 30 से ज्यादा बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के साथ महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन किया है. जून में शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र से गुजरात और फिर गुजरात से गुवाहाटी चले गए थे.
कई दिनों तक चले इस सियासी संकट के बाद उद्धव ठाकरे ने बहुमत सिद्ध करने से पहले पर्याप्त समर्थन नहीं होने के कारण सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बीजेपी के सहयोग से एकनाथ शिंदे ने नई सरकार बनाई और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
(भाषा से इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 20:25 IST