दो दिन से लापता थी पत्नी तलाश में भटक रहे पति का था बुरा हाल सोफा खोला
दो दिन से लापता थी पत्नी तलाश में भटक रहे पति का था बुरा हाल सोफा खोला
Pune Crime News: पुलिस की ओर से क्राइम को रोकने की हर संभव कोशिश की जाती है, इसके बावजूद अपराध की कुछ वीभत्स घटनाएं सामने आ जाती हैं. पुणे में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है.
पुणे. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध की ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिसके बारे में सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसके बारे में जानकर पुलिस भी सकते में आ गई है. एक शख्स ने पत्नी को फोन किया तो उन्होंने कॉल पिक नहीं किया. इससे परेशान शख्स ने अपने दोस्त को फ्लैट पर भेजा, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद पीड़ित पति घर पहुंचा और पत्नी की तलाश शुरू कर दी. एक दिन उसने सोफा-कम-बेड के बॉक्स को ओपन किया तो उनके माथे से पसीना टपकने लगा. सोफा के बॉक्स में शख्स की पत्नी का शव रखा हुआ था.
जानकारी के अनुसार, महिला का शव सोफे के बॉक्स से मिलने के मामले के बाद स्थानीय फुसुंगी थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. रोंगटे खड़े करने वाली बात यह है कि जिस सोफे के बॉक्स से महिला का शव मिला है, उसपर शख्स पिछले दो दिनों से सो रहा था. साथ ही वह पिछले 48 घंटे से पत्नी की तलाश कर रहा था. उसे इस बात की भनक भी नहीं थी कि उनके अपने का शव घर में ही रखा हुआ है. मृतक महिला की पहचान स्वपनली उमेश पवार (24) के तौर पर की गई है. वह हडपसर के समीप स्थित हुंडेकर वस्ती की रहने वाली थीं. महिला का पति कैब ड्राइवर है.
7 नवंबर को हुई थी आखिरी बार बात
उमेश पवार कैब ड्राइवर हैं और उनकी पत्नी से आखिरी बार 7 नवंबर 2024 को बात हुई थी. वह बीड में थे जब उन्होंने पत्नी को सुबह तकरीबन 10 बजे फोन कॉल किया था. उमेश ने बताया कि जब उन्होंने अगले दिन कॉल किया तो बात नहीं हो सकी. स्वपनली का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. इससे परेशान उमेश ने अपने एक दोस्त को पता लगाने के लिए घर भेजा. फ्रेंड ने उनके घर में मौजूद न होने की सूचना दी. उमेश उसी दिन तकरीबन 12:30 बजे पुणे पहुंच गए. अगले दो दिन तक वह पत्नी की तलाश में रिश्तेदारें और पड़ोसियों के यहां भटकते रहे. उमेश ने जब घर में छानबीन की तो गहने और अन्य कीमती सामान गायब था.
शनिवार की मनहूस सुबह
उमेश ने इसके बाद पाया कि उनकी पत्नी के कुछ गहने भी गायब मिले. उमेश जिस सोफा-कम-बेड पर सोते थे, जब उसे खोला तो उनके होश फाख्ता हो गए. बॉक्स में उनकी पत्नी स्वपनली का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. कॉल मिलते ही फुरसुंगी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, सीनियर इंस्पेक्टर मंग मोढावे ने गला दबाकर हत्या करने का अंदेशा जताया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. नाखून के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस को एक शख्स पर संदेह है. उसकी तलाश में पुलिस संदिग्ध के आवास पर गई थी, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
Tags: Crime News, Maharashtra News, Pune newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 19:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed