VIDEO: पुणे में गणेश प्रतिमा विसर्जन पर उमड़ा भक्ति का सैलाब हजारों की भीड़ रही

श्री गणेश उत्‍सव के संपन्‍न होने पर देश के साथ-साथ पुणे में कई जगहों पर स्‍थापित की गईं गणेश प्रतिमाओं का शुक्रवार को धूमधाम से विसर्जन किया गया. अनंत चतुर्दशी पर लोगों ने भक्तिभाव और श्रद्धा से गणेशोत्‍सव में हिस्‍सा लिया.

VIDEO: पुणे में गणेश प्रतिमा विसर्जन पर उमड़ा भक्ति का सैलाब हजारों की भीड़ रही
पुणे. श्री गणेश उत्‍सव के संपन्‍न होने पर देश के साथ-साथ पुणे में कई जगहों पर स्‍थापित की गईं गणेश प्रतिमाओं का शुक्रवार को धूमधाम से विसर्जन किया गया. अनंत चतुर्दशी पर लोगों ने भक्तिभाव और श्रद्धा से गणेशोत्‍सव में हिस्‍सा लिया. धूमधाम से निकली गणेश प्रतिमाओं के चल समारोह और पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को नदियों और जलाशयों में प्रवाहित किया जाता है. पुणे में इस मौके पर चल समारोह निकाले गए और इसमें हजारों लोगों ने हिस्‍सा लिया. यहां गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर प्रतिमा की स्‍थापना के बाद से 10 दिनों तक हर्ष से उनका पूजन किया गया था. #WATCH | Maharashtra: Thousands gather to celebrate the immersion of Lord Ganesha’s idol in Pune on the occasion of #GaneshVisarjan pic.twitter.com/E80wT4Nuu3 — ANI (@ANI) September 9, 2022 पुणे में गणेश उत्‍सव की पुरानी परंपरा है. यहां अपनी अपनी मान्‍यताओं के अनुसार 1 दिन से लेकर नौ दिनों तक के लिए स्‍थापना की जाती रही है. इसके बाद प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकालकर पूरे उल्‍लास के साथ किया जाता है और ‘अगले बरस तू जल्‍दी आ’ की मनोकामना लेकर विसर्जन किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Celebration, PuneFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 21:07 IST