VIDEO: मुंबई लोकल ट्रेन से लटक कर जा रहा युवक सिग्नल पोल से टकराकर गिरा जानें फिर क्या हुआ
VIDEO: मुंबई लोकल ट्रेन से लटक कर जा रहा युवक सिग्नल पोल से टकराकर गिरा जानें फिर क्या हुआ
मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local train) के दरवाजे पर लटक कर यात्रा कर रहे युवक के पटरियों पर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (Video Viral) हो गया है.
मुंबई. मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local train) के दरवाजे पर लटक कर यात्रा कर रहे युवक के पटरियों पर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (Video Viral) हो गया है. यह घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कलवा और ठाणे रेलवे स्टेशन के बीच की बताई गई है. घायल युवक की पहचान दानिश हुसैन खान (18) के रूप में हुई है जो ट्रेन से दादर जाने के लिए निकला था. सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
मुंबई लोकल ट्रेन में सवार दानिश दरवाजे पर अन्य यात्रियों के साथ लटका हुआ था, वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ट्रेन एक सिग्नल के पास से गुजर रही थी, तभी दानिश कुछ और बाहर की ओर झुकता है, जिससे वह पोल से टकराकर पटरियों पर गिर जाता है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दानिश कलावा के भास्कर नगर में रहता है. उसे पैर और हाथ में चोटें आई हैं. घटना के करीब 20 मिनट के बाद ही उसके रिश्तेदार और कुछ अन्य लोग उसे अस्पताल ले गए थे. उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
The 18-year-old has been admitted with fractures. He was lucky but many others are not.
Railway police appeal to people to not risk their lives like this.@grpmumbai @HTMumbai @RoadsOfMumbai @mumbaimatterz pic.twitter.com/0iBjuTn3g2
— megha sood (@memeghasood) June 24, 2022
डेक्कन क्वीन से यात्रा करने वालों ने बनाया वीडियो
पुणे से मुंबई सीएसएमटी जाने वाली डेक्कन क्वीन ट्रेन के यात्री ऐसे ही लोकल ट्रेन का वीडियो बना रहे थे और तभी यह हादसा रिकॉर्ड हो गया. वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दानिश पेशे से मजदूर है जो एक डेकोरेशन फर्म में काम करता है. परिवार में उसकी मां, बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. परिवार की जिम्मेदारी दानिश के कंधों पर ही है. अस्पताल में मिले इलाज के बाद दानिश खतरे से बाहर जरूर है, लेकिन फ्रेक्चर होने के कारण कुछ समय उसे बिस्तर पर ही रहना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Mumbai Local train, Social media, Video ViralFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 23:13 IST