उधर भिड़े शिवसेना-BJP कार्यकर्ता इधर CM फडणवीस से मिले संजय राउत क्या है वजह

Maharashtra Politics: सीएम देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हालिया नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के दौरान बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच खूब खींचतान देखी गई. यह तनाव इस कदर बढ़ गया कि मंगलवार को मतदान वाले दिन दोनों दलों के कार्यकर्ताओं एकदूसरे से भिड़ गए.

उधर भिड़े शिवसेना-BJP कार्यकर्ता इधर CM फडणवीस से मिले संजय राउत क्या है वजह