कश्मीर में आतंक के खात्मे का स्पेशल 8 प्लानआतंकियों की कमर तोड़ने की तैयारी
कश्मीर में आतंक के खात्मे का स्पेशल 8 प्लानआतंकियों की कमर तोड़ने की तैयारी
Special 8 Plan of Police: जम्मू- कश्मीर की पुलिस ने बढ़ती आतंकी वारदातों से निपटने के लिए एक विशेष योजना तैयार की है. इसके तहत 6 जिलों में 8 एसपी ऑपरेशंस तैनात किए गए हैं. इन लोगों पर अपने इलाकों में आतंकियों की हरकतों पर कड़ी निगाह रखने की जिम्मेदारी होगी.
श्रीनगर. जम्मू- कश्मीर पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बढ़ते आतंकी हमलों को खात्म करने के लिए एक ‘स्पेशल 8’ प्लान तैयार किया है. इसके तहत जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को जम्मू इलाके के 6 जिलों में 8 एसपी ऑपरेशन तैनात किए हैं. ऐसा इस इलाके में आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी और केंद्र शासित राज्य में विधानसभा चुनावों को देखते हुए एक एहतियाती उपाय के तौर पर किया गया है. गृह विभाग के प्रधान सचिव चंद्राकर भारती की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक कठुआ, किश्तवाड़, उधमपुर, रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों में आठ एसपी (ऑपरेशंस) तैनात किए गए हैं.
इस आदेश के मुताबिक कठुआ और राजौरी जिलों में दो एसपी (ऑपरेशंस) होंगे, जबकि शेष जिलों में आतंकवाद विरोधी अभियानों का प्रबंधन करने के लिए एक-एक एसपी ऑपरेशन होगा. ये एसपी अपने संबंधित इलाकों की निगरानी करेंगे, सख्त नियंत्रण और बढ़ी हुई सतर्कता सुनिश्चित करेंगे. आदेश के मुताबिक निसार अहमद को कठुआ में कंडी और सीमावर्ती इलाकों के लिए एसपी (ऑपरेशंस) के रूप में तैनात किया गया है. जबकि औमेर इकबाल को बिलावर, बानी, बशोली और मल्हार इलाकों के साथ ऊपरी कठुआ इलाका सौंपा गया है.
सरकार के आदेश के मुताबिक राजौरी में चरणजीत सिंह थानामंडी, दरहाल, राजौरी और मंजाकोटे इलाकों में ऑपरेशन की देखरेख करेंगे, जबकि वजाहत हुसैन भूदल और कंडी बेल्ट के लिए जिम्मेदार होंगे. वहीं इफरोज अहमद किश्तवाड़ में, मशकूर अहमद रियासी के अरनास, गुलाबगढ़, माहौर, चसाना और पसाना इलाकों में, पृथपाल सिंह बासनगढ़ में, उधमपुर के डुडु और लाटी इलाकों में, सचिन गुप्ता सुरनकोट और पुंछ के बुफलियाज इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान की कमान संभालेंगे.
संकट में सिद्धारमैया, जमीन घोटाले में चलेगा मुकदमा, राज्यपाल ने दी मंजूरी
इस ताजा सरकारी आदेश के मुताबिक इन सभी एसपी को सशस्त्र पुलिस में डिप्टी कमांडेंट के रूप में उनकी पिछली भूमिकाओं से तबादला कर दिया गया है. यह फैसला 9 जून के बाद से जम्मू इलाके में 18 आतंकवादी घटनाओं के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच आया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में सीमा पार से कई आतंकी घुसपैठों को अंजाम दिया गया है. सीमा पार से आने वाले इन आतंकियों ने सेना पर कई खतरनाक हमले किए हैं. जिनमें कई जवान शहीद हो गए हैं.
Tags: Jammu kashmir, Jammu kashmir news, Jammu Kashmir Police, Kashmir policeFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 14:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed