जिसने कराए मुंबई धमाके उनका लुट जाएगा सबकुछ याकूब-टाइगर पर कोर्ट का एक्‍शन

1993 Mumbai Blast Case: 1993 मुंबई धमाकों के मुख्य आरोपी टाइगर और याकूब मेमन की 14 संपत्तियों को टाडा कोर्ट ने जब्त कर केंद्र सरकार को सौंपने का आदेश दिया है. याकूब को 2015 में फांसी दी गई थी. टाइगर मेनन अब भी इस मामले में फरार है.

जिसने कराए मुंबई धमाके उनका लुट जाएगा सबकुछ याकूब-टाइगर पर कोर्ट का एक्‍शन