भीड़ ऐपल ने जुटाई पर बाजी किसी और ने मारी बन गई भारत के बाजार की बादशाह
भीड़ ऐपल ने जुटाई पर बाजी किसी और ने मारी बन गई भारत के बाजार की बादशाह
Apple vs Samsung : भारतीय बाजार में कौन सी मोबाइल कंपनी का जलवा है. अगर यह सवाल आपसे पूछा जाए तो शायद ज्यादातर लोगों का जवाब ऐपल होगा. लेकिन, हालिया रिपोर्ट बताती है कि भारतीय बाजार पर फिलहाल इस कंपनी का कब्जा नहीं है, तो फिर कौन?
नई दिल्ली. पिछले महीने ऐपल ने जब अपने 16वें संस्करण का फोन लांच किया तो दिल्ली और मुंबई स्थित आईफोन के स्टोर पर हजारों की भीड़ दिखी. इसके बाद खबर आई कि ऐपल का भारत से निर्यात करीब 6 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) पहुंच गया है तो लगा कि ऐपल का भारतीय बाजार पर एक छत्र राज हो गया है, लेकिन अब जो आंकड़े आ रहे हैं उससे साफ दिखा कि भारत के बाजार पर आज भी दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का कब्जा है.
काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग 22.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मूल्य के हिसाब से सबसे आगे रही है. 2024 की तीसरी तिमाही में सैमसंग ने आईफोन विनिर्माता ऐपल के साथ अंतर को थोड़ा कम कर लिया है. जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मूल्य के संदर्भ में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ऐपल, सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर रही है.
ये भी पढ़ें – क्या हमारे पास जगह नहीं, हम अपना सोना बैंक विदेश में क्यों रखते हैं, क्या आरबीआई देता है इसका किराया
किस ने बनाया सैमसंग को नंबर वन
काउंटरपॉइंट के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्राचिर सिंह ने कहा, ‘प्रीमियमकरण की प्रवृत्ति से प्रेरित बाजार तेजी से मूल्य वृद्धि की ओर बढ़ रहा है, जिसे बदले में आक्रामक ईएमआई (मासिक किस्त) ऑफर और ट्रेड-इन से समर्थन मिलता है. सैमसंग वर्तमान में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मूल्य के मामले में बाजार में सबसे आगे है. ब्रांड अपनी प्रमुख गैलेक्सी एस शृंखला को प्राथमिकता दे रहा है और अपने मूल्य-संचालित पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है.’
सैमसंग ने भी बदला पैतरा
सिंह ने कहा कि सैमसंग ए सीरीज में अपनी मध्यम स्तर की शृंखला और किफायती प्रीमियम मॉडल में गैलेक्सी एआई फीचर्स को भी एकीकृत कर रही है, जिससे उपभोक्ताओं को उच्च मूल्य खंडों में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, मूल्य के लिहाज से सैमसंग की हिस्सेदारी सितंबर, 2024 की तिमाही में एक साल पहले के 21.8 प्रतिशत से बढ़कर 22.8 प्रतिशत हो गई, जबकि ऐपल की हिस्सेदारी 21.8 प्रतिशत से मामूली रूप से घटकर 21.6 प्रतिशत रह गई.
बाकी कंपनियों की कहां जगह
काउंटरपॉइंट ने बताया कि ऐपल ने छोटे शहरों में आक्रामक रूप से विस्तार किया है. चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो 19.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मात्रा के लिहाज से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी रही, जबकि मूल्य के लिहाज से 15.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ यह तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह, मूल्य के मामले में अग्रणी सैमसंग मात्रा के मामले में 15.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही. शाओमी 16.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है. ओप्पो और रियलमी की मात्रा हिस्सेदारी साल-दर-साल आधार पर घटकर क्रमशः 13.4 और 11.3 प्रतिशत रह गई.
Tags: Apple CEO Tim Cook, Business news, New IphoneFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 08:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed