भाजपा ने हमें आश्वासन दिया था कि वह उद्धव ठाकरे को निशाना नहीं बनाएगी: शिंदे गुट के विधायक का दावा
भाजपा ने हमें आश्वासन दिया था कि वह उद्धव ठाकरे को निशाना नहीं बनाएगी: शिंदे गुट के विधायक का दावा
Shivsena Rebel MLA: शिवसेना के बागी गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने दावा किया कि बीजेपी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके परिवार को निशाना नहीं बनाने का वादा किया था. केसरकर और कुछ अन्य बागी विधायकों ने इससे पहले ठाकरे के खिलाफ सोमैया के हमले जारी रहने पर नाराजगी व्यक्त की थी.
मुंबई: शिवसेना के बागी गुट के प्रवक्ता (Shivsena Rebel MLA) ने शनिवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की बगावत के बीच भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके परिवार को निशाना नहीं बनाने का वादा किया था. शिवसेना के बागी गुट के प्रवक्ता एवं विधायक दीपक केसरकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा नेता किरीट सोमैया, जो अक्सर महाराष्ट्र में पिछली ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे, ने उनसे कहा कि वह इस बात से अनजान थे.
केसरकर और कुछ अन्य बागी विधायकों ने इससे पहले ठाकरे के खिलाफ सोमैया के हमले जारी रहने पर नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा, ‘‘जब हम (शिवसेना के बागी विधायक) गुवाहाटी से लौटे और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की, तो हमने स्पष्ट कर दिया कि हमने अपने परिवार के मुखिया (ठाकरे) को ठेस पहुंचाई है, लेकिन हम उनकी आलोचना की अनुमति नहीं देंगे.’’
‘फडणवीस भी उद्धव जी का सम्मान करते हैं’
केसरकर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस इससे सहमत थे और जब सोमैया ने ठाकरे पर हमला करना जारी रखा, तो फडणवीस ने उनसे बात की. उन्होंने कहा, ‘‘सोमैया ने आज मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें हमारे और फडणवीस के बीच हुई सहमति की जानकारी नहीं है.’’
उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में (जब ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार सत्ता में थी) शिवसेना के सभी नेताओं, विधायकों और आम कार्यकर्ताओं ने ठाकरे परिवार पर आरोप लगाने वाले किसी भी व्यक्ति का विरोध किया था. ठाकरे ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि जब भाजपा उन पर और उनके परिवार पर आरोप लगा रही थी, तो शिवसेना के बागी विधायक चुप रहे थे. केसरकर ने कहा, ‘‘हमारी तरह फडणवीस भी उद्धव जी का सम्मान करते हैं.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 19:32 IST