शाह पर गरम मगर पीएम पर नरम आखिर क्या है पवार की रणनीति
शाह पर गरम मगर पीएम पर नरम आखिर क्या है पवार की रणनीति
Sharad Pawar Vs Amit Shah: बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरद पवार की तीखी आलोचना की थी. उन पर धोखाबाजी और विश्वसघात करने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में शरद पवार ने भी उन पर करारा हमला बोला, लेकिन साथ ही पीएम मोदी के प्रति नरम रुख अपनाया.