बिहार का आत्मनिर्भर गांव: कसेरा टोला का हर हाथ हुनरमंद पीतल के बर्तनों की दिल्ली समेत कई जगह डिमांड
बिहार का आत्मनिर्भर गांव: कसेरा टोला का हर हाथ हुनरमंद पीतल के बर्तनों की दिल्ली समेत कई जगह डिमांड
बिहार के पश्चिम चंपारण के गांव कसेरा टोला में कई पीढ़ियों से लोग पीतल के बर्तन बनाते चले आ रहे हैं. यही नहीं, हाथ से बने इन बर्तनों की सप्लाई बिहार सहित दिल्ली, यूपी, बंगाल और झारखंड तक की जाती है.
रिपोर्ट: अशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. बिहार के पश्चिम चंपारण का नाम जेहन में आते ही कई ऐतिहासिक घटनाएं आंखों के सामने तैरने लगती है. चंपारण कई मायनों में खास इसलिए है कि वह अपनी पुरानी विरासत को संजोने में काफी हद तक कामयाब रहा है. आज के आधुनिक दौर में भी औजार बनाने की पुरानी पद्धति चंपारण में कायम है. आपको चंपारण के एक ऐसे ही गांव कसेरा टोला से रूबरू कराते हैं, जहां कई पीढ़ियों से लोग धातु के बर्तन बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं.
दरअसल बिहार के पश्चिम चंपारण के मझौलिया प्रखंड स्थित कसेरा टोला हाथ से धातु के बर्तन तैयार करने के लिए जाना जाता है. इस गांव की आबादी 1500 के आसपास है, जहां तकरीबन 150 घरों में पुरानी पीतल को आकर्षक तरीके से नक्काशी कर बर्तन बनाए जाते हैं. खास बात यह है कि यहां के कारीगर बहुत सीमित औजार की मदद से बर्तन तैयार कर देते हैं. बर्तन की सप्लाई बिहार सहित दिल्ली, यूपी, बंगाल और झारखंड तक की जाती है. आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पश्चिमी चंपारण पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर
Begusarai: सदर अस्पताल में इलाज के लिए भटकती रही गर्भवती महिला, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ ये एक्शन
Gaon Sheher 100 Khabar | Afternoon Headlines | दोपहर की बड़ी ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | 24 Nov 2022
Islamic Translation Center का जिहादी तंत्र Bihar Police मुख्यालय के पत्र से हुआ EXPOSED
Arrah: महिला वार्ड पार्षद को जान से मारने की मिली धमकी, आरा कोर्ट पहुंची पार्षद | Bihar News | Crime
पटना में ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, दुकान खोलने के दौरान ही लूट ले गये 2 किलो सोना
Bihar & Jharkhand News: तमाम ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | Gaon Sheher 100 Khabar
'टॉपर्स की फैक्ट्री' में क्यों खाली रह जाती हैं सीटें ? सिमुलतला स्कूल में घटने लगा एडमिशन का क्रेज
नवादा शहर को मिली FM की सौगात, अब 24 घंटे उठा सकेंगे कार्यक्रमों का लुत्फ, जानें फ्रीक्वेंसी
Ranchi के साहिबगंज में अवैध खनन पर ED का शिकंजा, एक हजार करोड़ का है गड़बड़झाला
गरीबी में पढ़ाई जारी रखना मुश्किल था पर हार नहीं मानी, अब पूर्णिया के दो स्टूडेंटों के खाते में आई बड़ी जीत
Pakur: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से Truck में लगी आग, लोगों के साथ फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पश्चिमी चंपारण पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर
पीढ़ी दर पीढ़ी बर्तन बनाने की चली आ रही है परंपरा
कसेरा टोला गांव निवासी अशोक साह ने बताया कि उनके यहां बर्तन बनाने की परंपरा पुश्तों से चली आ रही है. गांव के सचिव राजन कुमार ने बताया कि पूरे गांव में यह काम पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि बिना किसी आधुनिक मशीन का सहयोग लिए बिना चंद पारंपरिक औजारों की मदद से ही बड़ी ही खूबसूरती के साथ लगभग 5 से 10 प्रकार के बर्तनों को बनाया जाता है. इसमें थाली, घंटी, झाल और कलछुल के अलावा कई अन्य चीजें शामिल हैं.
एक हजार किलो पीतल का रोजाना होता है खपत
राजन ने बताया कि गांव में रोजाना तकरीबन एक हजार किलो तक पीतल के बर्तन तैयार किए जाते हैं. एक थाली का वजन लगभग 1 किलोग्राम तक होता है. ऐसी 150 से 200 थालियां एक दिन में तैयार की जाती है. ठीक उसी प्रकार लगभग 3 से 4 किलो वजनी 100 से 120 घंटियां तथा 500 ग्राम वजनी लगभग 150 से 200 कलछूल कुशल कारीगर हाथों से तैयार करते हैं. इनको पूरे बिहार समेत दिल्ली, बंगाल, झारखंड और यूपी में सप्लाई किया जाता है.
वजन के आधार पर मिलती है मजदूरी
पीतल के बर्तन बनाने के कार्य में जुटे संदीप बताते हैं कि कई घंटों की मेहनत के बाद जब वो बाजार में इसे दुकानों पर बेचने जाते हैं, तब उन्हें बर्तन की वजन के आधार पर ही मजदूरी मिलता है. दरअसल गांव के लोग शहर के दुकानदारों से पुरानी पीतल लाते हैं, जिसके एवज में उन्हें दुकानदार को उतनी ही वजन का बनाया हुआ बर्तन देना होता है. इसके अलावा दुकानदार उन्हें 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से वजन के बराबर मजदूरी देते हैं. अगर एक थाली का वजन 1 किलोग्राम है, तो दुकानदार उस पर सिर्फ 100 रुपए देगा. सबसे बड़ी बात यह है कि पीतल की कीमत के हिसाब से मजदूरी में उतार-चढ़ाव होता रहता है.
बेतिया राज ने कसेरा जाति के लोगों को दी थी पनाह
राजन ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि कसेरा गांव में बसने वाले लोग नेपाल और अन्य दूसरे राज्यों से आए हैं जिन्हें पहले बेतिया राज के द्वारा बिहार में बसाया गया. इसके साथ उनकी कारीगरी को एक नई दिशा दी गई, तब से वे बिहार के हीं होकर रह गए. बेतिया राज द्वारा बसाए गए कसेरा जाति के कुशल कारीगरों को अब बिहार सरकार कई सुविधाएं दे रही है जिसमें उनसे किसी प्रकार का कर नहीं वसूला जाता है. साथ ही उन्हें अपने रोजगार को नई दिशा देने के लिए सरकार की तरफ से लगभग 5.50 करोड़ रुपए का अनुदान मिला है. इस राशि की मदद से अब गांव में सभी कारीगरों के लिए एक भवन निर्माण कर भट्टी और रोलिंग मशीनों को लगाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News, Champaran newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 12:52 IST