राष्ट्रपति चुनाव में NDA का समर्थन लेकिन उपराष्ट्रपति के लिए विपक्ष का साथ ऐसा करने के लिए क्यों मजबूर है शिवसेना
राष्ट्रपति चुनाव में NDA का समर्थन लेकिन उपराष्ट्रपति के लिए विपक्ष का साथ ऐसा करने के लिए क्यों मजबूर है शिवसेना
Shivsena Leader Sanjay Raut: शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि, पार्टी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा का समर्थन करेंगे. वहीं राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को उनका समर्थन जारी रहेगा. विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मार्ग्रेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. एसीपी चीफ शरद पवार ने रविवार को इसकी घोषणा की.
हाइलाइट्सहमारे कई विधायक और सांसद आदिवासी समुदाय से- संजय राउतविपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मार्ग्रेट अल्वा को घोषित किया उम्मीदवार
मुंबई: शिवसेना में उद्धव ठाकरे गुट राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगा लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की प्रत्याशी मार्ग्रेट अल्वा को सपोर्ट करेगा. शिवसेना के राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि, द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी महिला हैं और आदिवासी समुदाय को लेकर देश में भावनात्मक लगाव है. हमारे कई विधायक और सांसद आदिवासी समुदाय से हैं इसलिए हम उनका समर्थन करेंगे. लेकिन विपक्षी गठबंधन के चलते हम उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्ग्रेट अल्वा की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे.
बता दें कि विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मार्ग्रेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. एसीपी चीफ शरद पवार ने रविवार को इसकी घोषणा की. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. शरद पवार ने कहा कि बैठक में 17 दलों ने हिस्सा लिया और सभी की सामूहिक सोच है कि अल्वा मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Draupadi murmu, Sanjay rautFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 19:13 IST