मोतीलाल वोरा: विनम्रता ही राजनीति का हथियार विरोधी पार्टियों में भी थे दोस्त!

यह साल 2012 की बात है. विजय बहुगुणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनाए गए थे. वोरा ने उस समय उत्तराखंड की राजनीति में बाहरी कहे जाने वाले बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश करने में अहम भूमिका निभाई थी. इससे अभिभूत बहुगुणा आभार जताने के लिए मोतीलाल वोरा के कदमों के पास जा बैठे. तब वोरा ने बड़ी विनम्रता से कहा, ‘बहुगुणा जी, अब आप मुख्यमंत्री हैं. नीचे बैठना अच्छा नहीं लगता.’

मोतीलाल वोरा: विनम्रता ही राजनीति का हथियार विरोधी पार्टियों में भी थे दोस्त!