ट्विन टनल लिंक रोड 8 पॉइंट्स में जानें पीएम मोदी आज क्या देंगे मुंबई को

PM Modi in Mumbai: पीएम मोदी आज 13 जुलाई को महाराष्ट्र के मुंबई में एक साथ कई शानदार और आम लोगों के हित की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं के लिए तयशुदा बजट है 29,400 करोड़ रुपये....

ट्विन टनल लिंक रोड 8 पॉइंट्स में जानें पीएम मोदी आज क्या देंगे मुंबई को
मुंबई: पीएम मोदी आज 13 जुलाई को महाराष्ट्र के मुंबई में एक साथ कई शानदार और आम लोगों के हित की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं के लिए तयशुदा बजट है 29,400 करोड़ रुपये. इसमें ठाणे और बोरीवली के बीच दो ट्विन टनल के साथ-साथ बीएमसी का गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (Goregaon Mulund Link Road) भी शामिल हैं. पीएम मोदी अपनी आज की यात्रा में मुंबई को क्या-क्या सौगात देने जा रहे हैं, आइए जानें आज लॉन्च होने वाली खास परियोजनाएं क्या हैं? 1-प्रधानमंत्री जिन सड़क और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर प्लेटफॉर्म 10 और 11 का विस्तार शामिल है. मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टी-मॉडल (Gati Shakti Multi-modal) कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे. वह लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj) में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार के लिए भी नींव रखेंगे. 2-पीएम मोदी का उद्घाटन और शिलान्यास समारोह गोरेगांव में एनईएससीओ प्रदर्शनी केंद्र (NESCO Exhibition Centre ) में आयोजित किया जाएगा. इस यात्रा के दौरान मोदी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित आईएनएस सचिवालय भी जाएंगे. 3-पीएम मोदी युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना’ भी लॉन्च करेंगे जिसके लिए कुल खर्चा 5,600 करोड़ रुपये होगा. 4-एमएमआरडीए के प्रवक्ता के मुताबिक, पीएम ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना की नींव रखेंगे, जिसे 16,600 करोड़ रुपये में बनाया जा रहा है. ट्विन ट्यूब सुरंगें संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरेंगी और बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा कॉन्टेक्ट बनाएंगी. 5-वहीं, 11.8 किलोमीटर लंबी बोरीवली-ठाणे लिंक रोड से ठाणे से बोरीवली तक की कुल यात्रा में 12 किमी की कम हो जाएगी और यात्रा के समय में एक घंटे की बचत होगी. 6-इसके साथ ही 6,300 करोड़ रुपये की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (GMLR) परियोजना की ट्विन टनल गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ेंगी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा, यह परियोजना यात्रा के समय को मौजूदा 75 मिनट से घटाकर 25 मिनट कर देगी. 7-कल्याण यार्ड के पुनर्निर्माण के बारे में मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इससे मुंबई महानगरीय क्षेत्र में जबरदस्त भीड़भाड़ वाले नेटवर्क पर उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेन यातायात को अलग करने में मदद मिलेगी. 8-बीएमसी अधिकारी के मुताबिक, गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल क्षेत्र में नई नौकरी पैदा होंगी और सीमेंट और अन्य वस्तुओं को संभालने की क्षमता भी बढ़ेगी. एलटीटी पर नए प्लेटफॉर्म अधिक ट्रेनों को अजस्ट कर पाएंगे. जबकि सीएसएमटी में विस्तारित प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 24-कोच वाली ट्रेनों को चलाने में मदद करेंगे. (न्यूज एजेंसी पीटीआई से इनपुट) Tags: Mumbai News, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 10:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed