Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन ऐसे सजाएं राखी की थाली भाइयों को मिलेगा दीर्घायु का आशीर्वाद
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन ऐसे सजाएं राखी की थाली भाइयों को मिलेगा दीर्घायु का आशीर्वाद
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले थाली को सही तरीके से सजाना चाहिए. बहनों को राखी की थाली पर सबसे पहले कुमकुम से स्वास्तिक बनाना चाहिए. उसके बाद उस थाली पर चुनरी का गोटा लगाना चाहिए, ताकि थाली खूबसूरत दिखे. इसके अलावा छोटी सी कटोरी में कुमकुम और अक्षत रखने के साथ मिठाई, दही, पानी का कलश और रक्षा सूत्र रखें.
रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लम्बी आयु की प्रार्थना करती हैं,तो दूसरी तरफ भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है. भाई बहन के इस पवित्र त्योहार पर बहनें राखी की थाली कैसे सजाएं और राखी बांधने के वक्त कौन से मंत्र का जाप करें? देखें खास रिपोर्ट…
बदलते दौर में बाजारों में राखी की खूबसूरत थाली मिलती है, लेकिन बहनें घर में भी इसे आसानी से सजा सकती हैं. काशी के विद्वान स्वामी कन्हैया महराज ने बताया कि राखी की थाली में कुमकुम, मिठाई, अक्षत (चावल), दीपक, दही, पानी का कलश और राखी ये सात चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए. इन सात चीजों के बिना राखी की थाली अधूरी मानी जाती है.
ऐसे सजाएं थाली
बहनों को राखी की थाली पर सबसे पहले कुमकुम से स्वास्तिक बनाना चाहिए. उसके बाद उस थाली पर चुनरी का गोटा लगाना चाहिए, जिससे थाली खूबसूरत दिखे. फिर इस थाली में छोटी सी कटोरी में कुमकुम और अक्षत रखना चाहिए. इसके अलावा मिठाई, दही, पानी का कलश और रक्षा सूत्र थाली में रखना चहिए.
ऐसे बांधे भाइयों की कलाई पर राखी
स्वामी कन्हैया महराज ने बताया कि बहनों को सबसे पहले भाइयों के माथे पर कुमकुम, अक्षत लगाना चाहिए. उसके बाद रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई और दही खिलाने के बाद उनकी आरती उतारनी चाहिए. इसके बदले में भाइयों को भी अपनी बहनों को कुछ उपहार जरूर देना चाहिए.
राखी बांधते समय इन मंत्रों का करें प्रयोग
मान्यताओं के मुताबिक, रक्षासूत्र बांधते समय बहनों का मंत्र पढ़ना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में बहनों को राखी बांधते समय जरूर इन मंत्रों का प्रयोग करना चाहिए. इससे भाइयों की आयु भी दीर्घायु होती है और उन्हें आरोग्यता का आशीर्वाद भी मिलता है.
ये है मंत्र
येन बद्धो बलि राजा,दानवेन्द्रो महाबलः ।
तेन त्वाम प्रति बच्चामि रक्षे, मा चल मा चल।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Raksha bandhan, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 17:22 IST