कोर्ट पहुंचा पुलिसवाला ढूंढने लगा फाइल तभी दिखा कुछ ऐसा मच गया हंगामा
कोर्ट पहुंचा पुलिसवाला ढूंढने लगा फाइल तभी दिखा कुछ ऐसा मच गया हंगामा
मुलुंड में मजिस्ट्रेट कोर्ट के रूम नंबर 27 में दोपहर तक कामकाज सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन तभी एक पुलिसवाले ने फाइल के ढेर खंगालते समय दो फुट लंबा एक सांप देखा. इससे वहां अफरातफरी मच गई.
मुंबई के एक कोर्ट रूम में अचानक में अचानक से एक सांप निकालने से अफरातफरी मच गई. यह सांप फाइलों के ढेर पर छिपा था. इस कारण कोर्ट की कार्यवाही करीब एक घंटे तक बाधित रही.
मुलुंड में मजिस्ट्रेट कोर्ट के रूम नंबर 27 में दोपहर तक कामकाज सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन तभी एक पुलिसवाले ने फाइल के ढेर खंगालते समय दो फुट लंबा एक सांप देखा. कोर्ट रूम में मौजूद एक वकील ने बताया कि इस घटना से कोर्ट रूम में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, जिसके कारण न्यायाधीश को सुनवायी कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी.
वकील ने बताया कि सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया. उन्होंने पुरानी फाइल से भरे कोर्ट रूम की दीवारों और फर्श की छानबीन की तो उनमें कई छेद मिले. वकील ने कहा कि हालांकि सांप नहीं मिला, हो सकता है कि वह कमरे के किसी छेद में घुस गया हो. एक घंटे बाद अदालत की कार्यवाही फिर से शुरू हुई.
वकील बिस्वरूप दुबे ने बताया कि पेड़ पौधों से घिरे इस कोर्ट रूम में सांप दिखने की एक पहली घटना नहीं है. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले कोर्ट रूम की खिड़की पर एक सांप देखा गया था, जबकि एक सांप दो महीने पहले न्यायाधीश के चैंबर में देखा गया था.
Tags: Mumbai News, Snake RescueFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 22:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed