बाबा का 8 घंटे इलाज डॉक्टर ने कर दिया सरेंडर रास्ते में आया स्पीड ब्रेकर और

Kolhapur News: महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. पिछले महीने एक बुजुर्ग शख्स की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने बचाने की लाख कोशिश की मगर नाकामयाब रहे. मगर एक झटके ने पूरे परिवार में खुशी की लहर ला दी.

बाबा का 8 घंटे इलाज डॉक्टर ने कर दिया सरेंडर रास्ते में आया स्पीड ब्रेकर और
हाइलाइट्स कोल्हापुर में बुजुर्ग मौत के बाद जिंदा हुए. हार्ट अटैक के बाद डॉक्टरों नें मृत बता दिया था. घर पर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. Kolhapur News: इसे कहते हैं मौत को छूकर ‘टक’ से वापस लौटना. कोल्हापुर में हुई इस घटना को चमत्कार ही कहा जा सकता है. हार्ट अटैक आने के बाद 8 घंटे तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हार मान ली. घर पर रोना-धोना शुरू हो चुका था, अंत्योष्टि की तैयारी भी शुरू हो चुकी थी, मेहमान और परिजन घर पर इकट्ठा होने लगे थे और डेड बॉडी को एंबुलेंस में ले जाने की तैयारी हो चुकी थी. लाश को घर लेकर जाया जा रहा था तभी रास्ते में जो कुछ हुआ किसी को विश्वास नहीं हो रहा था. घर में खुशी की लहर दौड़ गई थी. आखिर एंबुलेंस में ऐसा क्या हुआ कि घरवालों में खुशी की लहर दौड़ गई. कोल्हापुर जिले के कस्बा बावड़ा इलाके में एक चमत्कारी घटना घटी है. यहां एक दादा को दिल का दौरा पड़ा. अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया. उनके शव को एंबुलेंस से घर भेज दिया गया, लेकिन सड़क पर एक चमत्कार हुआ. जिस दादा को मृत घोषित कर दिया गया था वह फिर से जीवित हो गए. अब दूसरे अस्पकाल में 15 दिन तक उनकी इलाज चली फिर स्वस्थ्य होने के बाद उनको छुट्टी मिल गई. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था बुजुर्ग का नाम पांडुरंग उल्पे है. 16 दिसंबर को अपने घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने साढ़े आठ घंटे तक उनको बचाने की कोशिश की. वे सफल नहीं हुए. इसके चलते डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. भारी मन से अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. लेकिन, जब शव को घर ले जाया जा रहा था तो एक चमत्कार हुआ और दादाजी जीवित हो गए. एंबुलेंस खाई से टकराते ही दादा दुनिया में वापस लौट आए. मौत को छूकर वापस लौटे दादा ने क्या कहा? 15 दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद पांडुरंग उल्पे आज घर लौट आए. कोल्हापुर में चर्चा चल रही है. पूरे परिवार में खुशी की लहर है. गांव में ऐसी कोई भी घटना घटती है तो लोग भगवान विट्ठल का शुक्रिया अदा करते हैं. पांडुरंग राम उल्पे, जिन्हें पांडु तात्या के नाम से भी जाना जाता है. वे वारकरी संप्रदाय से हैं. इस समय उनकी पत्नी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में वह विट्ठल के दर्शन करेंगे और भगवान का अभिषेक करेंगे. Tags: Heart attack, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed