गर्लफ्रेंड के लिए कर दिया ऐसा कांड मुंबई में थम गईं लोकल ट्रेन मच गया हंगामा
गर्लफ्रेंड के लिए कर दिया ऐसा कांड मुंबई में थम गईं लोकल ट्रेन मच गया हंगामा
Mumbai News: मुंबई में बारिश के चलते सड़क, ट्रेन और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लड़का भी प्लेटफॉर्म पर खड़ा हुआ अपनी गर्लफ्रेंड को भीगते हुए देख रहा था. उससे रहा नहीं गया. उसकी मंशा तो अपनी गर्लफ्रेंड को बारिश से बचाने की थी, लेकिन हो गया बड़ा कांड...
Mumbai Local News: मुंबई में बारिश के चलते पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. ट्रेन देरी से चल रही हैं. कहीं कोई इमारत गिर रही है तो कहीं कोई गड्ढे में गिर रहा है. बारिश में तमाम अजीबो-गरीब घटनाएं हो रही हैं. इस बीच एक बड़ी विचित्र घटना भी सामने आई है. यहां चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म पर खड़े एक युवक ने दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी अपनी महिला दोस्त को बारिश से बचाने के लिए रेनकोट दिया. लेकिन यह रेनकोट इस तरह से दिया गया कि स्टेशन पर ट्रेन ही रुक गई और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मुंबई के चर्चगेट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ा अपने ट्रेन का इंतजार कर रहा था. तभी उसने देखा कि सामने प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उसकी एक महिला मित्र खड़ी है और वह बारिश से भीग रही है. अपनी महिला मित्र को बारिश से बचाने के लिए युवक ने अपना रेनकोट पूरी ताकत से प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर उछाल दिया. लेकिन यह क्या…रेनकोट प्लेटफॉर्म के बीच रेल लाइन के ऊपर लगे बिजली के नंगे तारों पर जाकर टंग गया. बिजली के नंगे तारों पर पानी में भीगा रेनकोट के टंगे होने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. कोई अनहोनि ना हो जाए, इसके लिए पूरा रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया. रेलवे लाइन की बिजली सप्लाई को रोककर वहां से रेनकोट उतारा गया. इस पूरी मशक्कत के चलते मुंबई की ट्रेन सर्विस पूरे 25 मिनट ठप रही. बिजली सप्लाई कट होने से ट्रेन जहां की तहां रुक गईं. रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स आ गई.
लगभग आधा घंटे बाद ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हो सकी. रेलवे पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मुंबई में जोरदार बारिश
मुंबई में कई स्थानों पर सोमवार को जोरदार बारिश हुई. बारिश के चलते कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सर्विस थोड़ी देर के लिए बाधित हुईं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका -बीएमसी ने दावा किया कि शहर में स्थित स्वचालित मौसम स्टेशन ने सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान कई स्थानों में 200 मिलीमीटर से अधिक की बारिश दर्ज की.
पश्चिमी रेलवे ने कहा कि सोमवार सुबह लोकल ट्रेन सर्विस सामान्य रूप से संचालित हुईं. हालांकि, यात्रियों ने दावा किया कि रेलगाड़ियां 5 से 10 मिनट की देरी से चल रही थीं.
मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं एक घंटे बाद सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर बहाल की गयीं लेकिन कई रेलगाड़ियां 20 से 25 मिनट की देरी से चल रही हैं.
रविवार को मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं. विमानों का मार्ग बदलना पड़ा. लगातार जारी बारिश के कारण मीठी नदी उफान पर है.
Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Mumbai Rain, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 19:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed