उधर फणडवीस ने तो बागियों को सेट लिया इधर बागियों पर लाल हुए उद्धव ठाकरे

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र चुनाव में बागियों का बोलबाला है. आज नामांकन की वापसी की अंतिम तारीख है, तो महायुति और महा विकास आघाड़ी की टेंशन भी बढ़ रही है. दोनों बागियों को सेट करने में लगे हुए हैं. बीजेपी किसी हद तक तो सफल हो गई है. लेकिन, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की टेंशन बढ़ी हुई. आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बागियों को अल्टीमेटम दे दिया है.

उधर फणडवीस ने तो बागियों को सेट लिया इधर बागियों पर लाल हुए उद्धव ठाकरे
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का तारीख जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीति भी दिलचस्प होती जा रही है. सोमवार 4 नवंबर को 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का आखिरी दिन है. महा विकास आघाड़ी और महायुती के बागी उम्मीदवार दोनों गठबंधन के लिए बागी कैंडिडेट सरदर्द बने हुए हैं. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने बागियों को मनाने में किसी हद तक सफल हो गई है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस अपनी राजनीतिक सूझबूझ को बागियों को वापस लाने में सफल हो गए हैं. बीजेपी के बागी नेता गोपाल शेट्टी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. महायुती के दिग्गज नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बागियों को 3 बजे तक नाम वापस लेने की चेतावनी जारी की. एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘फ्रेंडली फाइट का कोई सवाल ही नहीं है.’ वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘3 बजे तक इंतजार करें. तस्वीर साफ हो जाएगी.’ इससे पहले शरद पवार ने फ्रेंडली फाइट को लेकर कहा था, ‘मेरे पास इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं इन बातचीत का हिस्सा नहीं हूं. हमारे अन्य नेता इस पर विचार कर रहे हैं, लेकिन मुझे पता है कि कुछ 10-12 सीटें हैं जहां गठबंधन से दो नामांकन भरे जा रहे हैं… अगले दो-तीन दिनों में हम इसका समाधान खोजने के लिए एक साथ बैठेंगे.’ वहीं, सोमवार को बैठक में मौजूद शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने कई बागी उम्मीदवारों से संपर्क किया. उन्हें अपना नामांकन वापस लेने को कहा. कई बागी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उनके पास दोपहर 3 बजे तक का समय है, जिन बागी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’ वहीं, चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले के आदेश पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला के खिलाफ लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं.’ Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed