अजित पवार का दांव नवाब न सही बेटी सना को मैदान में उतारा क्या करेगी BJP
अजित पवार का दांव नवाब न सही बेटी सना को मैदान में उतारा क्या करेगी BJP
Maharashtra Chunav News: अजित पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक की बेटी अणुशक्ति नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा चाहती थी कि एनसीपी किसी भी तरह नवाब मलिक को यहां से न उतारे.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासत हर वक्त एक नया मोड़ ले रही है. महाराष्ट्र फतह करने को हर चाल चली जा रही है. भाजपा और अजित पवार की एनसीपी के बीच जिसे सीट और कैंडिडेट को लेकर तलवार खींच गई थी, उसका ऐलान हो गया है. अजित पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को चुनावी मैदान में उतारा है. एनसीपी ने पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को मुंबई के अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है. नवाब मलिक को लेकर भाजपा और एनसीपी में खटपट थी.
भाजपा किसी भी कीमत पर नवाब मलिक को टिकट दिए जाने के पक्ष में नहीं थी. एनसीपी नेता नवाब मलिक को लेकर बीजेपी और अजीत पवार गुट वाली एनसीपी आमने-सामने थी. सूत्रों की मानें तो नवाब मिलक को टिकट न मिले, भाजपा ने इसकी पूरी कशिश की थी. यही वजह है कि अजित पवार ने भाजपा और खासकर देवेंद्र फडणवीस की नाराजगी को देखते हुए बीच का रास्ता निकाला. अजित पवार ने नवाब मलिक को मैदान में नहीं उतारा, मगर उनकी बेटी सना मलिकर को टिकट दे दिया.
दरअसल, देवेंद्र फडणवीस ही नहीं चाहते थे कि नवाब मलिक को अजित पवार टिकट दें. नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस की अदावत बहुत पुरानी है. नवाब मलिक जब मंत्री थे, तब से ही वह देवेंद्र फडणवीस के कट्टर आलोचक रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने तो देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता पर भी पर्सनल अटैक किया था. अमृति फडणवीस पर ड्रग्स पेडलर से लिंक होने का आरोप भी लगाया था. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. भाजपा ने तो यहां तक कह दिया कि नवाब मलिका का हाथ दाऊद इब्राहिम के साथ है.
जब भी नवाब मलिक ने अजित पवार के साथ मंच साझा किया, तब-तब देवेंद्र फडणवीस असहज दिखे. नवाब मलिक शरद पवार के काफी करीबी नेता माने जाते रहे हैं. मगर अभी वह अजित गुट के एनसीपी नेता हैं. जब से यह सुगबुगाहट थी कि अजित पवार नवाब मलिक को चुनावी मैदान में उतारेंगे, तब से ही भाजपा इस कोशिश में लग गई थी कि ऐसा न हो. भाजपा नेता लगातार उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठा रहे थे. भाजपा नेता आशीष शेलार ने तो यहां तक कह दिया था कि हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से जुड़े किसी भी शख्स को टिकट नहीं देना चाहते हैं. भाजपा की आपत्तियों का असर हुआ. इसके बाद एनसीपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, मगर उनकी बेटी सना मलिक को टिकट दे दिया.
नवाब मलिक महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. भाजपा की आपत्तियों के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को पार्टी में शामिल किया था. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें विधायक जीशान सिद्दीकी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व सांसदों के नाम भी शामिल हैं. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Nawab MalikFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 12:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed