खींवसर में तीसरी बार हनुमान बेनीवाल परिवार से आया प्रत्याशी जानें पूरा इतिहास
खींवसर में तीसरी बार हनुमान बेनीवाल परिवार से आया प्रत्याशी जानें पूरा इतिहास
Rajasthan Upchunav: खींवसर विधानसभा सीट पर एक बार फिर से आरएलपी ने सांसद हनुमान बेनीवाल के परिवार से प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है. आरएलपी ने यहां से पार्टी की सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है. इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
नागौर. राजस्थान की राजनीति के सर्वाधिक चर्चित जिले नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. खींवसर से तीसरी बार हनुमान बेनीवाल के परिवार से प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा गया है. आरएलपी ने यहां से पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले बेनीवाल यहां से दो बार अपनी पार्टी से विधायक रह चुके हैं. आरएलपी से इसी सीट से एक बार उनके भाई नारायण बेनीवाल विधायक रहे थे. अब हनुमान बेनीवाल ने पत्नी चुनाव मैदान में उतारा है.
राजस्थान उपचुनाव में इस बार खींवसर सीट पर जोरदार घमासान होने वाला है. यहां बीजेपी और कांग्रेस समेत अब आरएलपी का प्रत्याशी भी मैदान में आ चुका है. कांग्रेस ने यहां से डॉ. रतन चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने अपने पुराने प्रत्याशी रेंवतराम डांगा पर दांव खेला है. इस बीच नामांकन की अंतिम तारीख से एक दिन पहले आरएलपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही तय हो गया कि यहां मुकाबला त्रिकोणीय होगा.
बेनीवाल के दबदबे वाली सीट है खींवसर
खींवसर सीट हनुमान बेनीवाल के दबदबे वाली है. यहां से हनुमान बेनीवाल चार बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. वहीं वे लगातार दूसरी बार नागौर से सांसद हैं. हनुमान ने पिछला लोकसभा चुनाव एनडीए गठबंधन से लड़ा था. बाद में किसानों के मुद्दे पर गठबंधन से नाता तोड़ लिया था. फिर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सांसद पद से इस्तीफा देकर खींवसर से चुनाव लड़ा और विधायक बने.
बेनीवाल के सांसद बनने से खाली हुई थी सीट
इस बार लोकसभा चुनाव में बेनीवाल इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए और फिर से सांसद बन गए. सांसद बन जाने के बाद बेनीवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उसके कारण खींवसर सीट खाली हो गई थी. गत बार बेनीवाल ने जब विधायक पद से इस्तीफा दिया था तो अपने भाई नारायण बेनीवाल को आरएलपी से टिकट देकर विधायक बनाया था. अब बेनीवाल की पत्नी चुनाव मैदान में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को टक्कर देगी.
Tags: Assembly by election, Nagaur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed