सरकारी नौकरी का पहुंचा लेटर खुशी-खुशी भागकर गए लेकिन वहां परफिर खुला राज

आरपीएफ टीम ने फर्जी भर्ती घोटाले का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से मोटी रकम वसूल करते थे. खास बात यह है कि इस मामले में एक आरोपी रेलवे का कर्मचारी है.

सरकारी नौकरी का पहुंचा लेटर खुशी-खुशी भागकर गए लेकिन वहां परफिर खुला राज
मुंबई. रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) टीम ने फर्जी रोजगार घोटाले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से मोटी रकम वसूल करते थे. खास बात यह है कि इस मामले में एक आरोपी रेलवे का कर्मचारी है. महाराष्‍ट्र पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आरपीएफ मामले में यह पड़ताल कर रही है कि मामले और भी कोई रेलवे कर्मचारी शामिल तो नहीं है. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (पीसीएससी), मध्य रेल के कार्यालय को 28 नवंबर को एक मेल मिला. संदेश संदिग्ध लगा और मामले की जांच की गयी. इसके बाद फर्जी भर्ती घोटाले का पर्दाफाश किया गया. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग जाली सरकारी दस्तावेज, सरकारी मेल आईडी को स्पूफ करना और रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से पैसे वसूलते थे. साक्ष्य के आधार पर, अपराधियों का पता लगाया गया और उन्हें पकड़ लिया गया. जांच में पता चला कि कई मामले में बेरोजगार युवक के पास फर्जी लेटर भेजते थे, वो बताए स्‍थान पर पहुंचता था, वहां पर कुछ भी नहीं मिलता था. मध्‍य रेलवे के सीपीआर के अनुसार भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत रेलवे कर्मचारी संजय शुक्ला, तकनीशियन के रूप में कार्यरत, विरार कार शेड` और रोहित सिंह के खिलाफ रेलवे पुलिस, सीएसएमटी में मामला दर्ज किया गया है. इन पर लगी ये धाराएं इन दोनों पर धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी, धारा 336(2) के तहत धोखाधड़ी करने के इरादे से जालसाजी, धारा 336(3) के तहत जाली दस्तावेजों का उपयोग करने के इरादे से जालसाजी, धारा 338 के तहत मूल्यवान दस्तावेज बनाने का अपराध और धारा 340(2) के तहत जाली दस्तावेज का उपयोग करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 11:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed