महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका पूर्व मंत्री रामदास कदम का शिवसेना से इस्तीफा
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका पूर्व मंत्री रामदास कदम का शिवसेना से इस्तीफा
रामदास कदम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-शिवसेना (2014-2019) की गठबंधन सरकार में पर्यावरण मंत्री थे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को दिए इस्तीफा पत्र को ट्वीटर पर शेयर कर उन्होंने यह जानकारी दी
हाइलाइट्सभारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-शिवसेना (2014-2019) की गठबंधन सरकार में पर्यावरण मंत्री थे पिछले साल विधान परिषद का टिकट नहीं मिलने से वे शिवसेना से नाराज चल रहे थे
मुंबई. उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रामदास कदम ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र लिखकर कदम ने ‘शिवसेना नेता’ के तौर पर इस्तीफा दे दिया.
कदम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-शिवसेना (2014-2019) की गठबंधन सरकार में पर्यावरण मंत्री थे. जब नवंबर 2019 में ठाकरे की अगुवाई में महा विकास आघाड़ी (एमवीए)सरकार बनी तो कदम को मंत्री पद नहीं दिया गया और वह नाराज़ बताए जा रहे थे. एमवीए सरकार जून 2022 में गिर गई थी.
उन्हें राज्य विधान परिषद के सदस्य के तौर पर एक और कार्यकाल के लिए पिछले साल टिकट नहीं दिया गया था. पिछले महीने शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी के 39 विधायकों ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी.
रामदास कदम के बेटे योगेश कदम, रत्नागिरी जिले की दपोली सीट से विधायक हैं और वह भी शिंदे के गुट में शामिल हो गए थे. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की और भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 18:39 IST