Breaking News: आफताब को कोर्ट में किया जाएगा पेश रिमांड बढ़वाने की तैयारी में पुलिस | Hindi News

Breaking News: पुलिस आफताब को अदालत में पेश करने के साथ ही उसकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करने पर पूरा जोर देगी.

Breaking News: आफताब को कोर्ट में किया जाएगा पेश रिमांड बढ़वाने की तैयारी में पुलिस | Hindi News
हाइलाइट्सकाजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से पांच एक सींग वाले गैंडे भटक गए हैंअसम के नदी द्वीप जिले माजुली में गैंडो ने स्थानीय ग्रामीणों में दहशत पैदा की गैंडो के खुले रूप से घूमने से जान माल का खतरा बढ़ गया है गुवाहाटी. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कम से कम पांच एक सींग वाले गैंडे भटक गए और पास के गांव में जा पहुंचे. न्यूज़ एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को असम के नदी द्वीप जिले माजुली में गैंडो ने स्थानीय ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि गैंडों ने पिछले कुछ दिनों से माजुली में विभिन्न स्थानों पर आश्रय लिया है और वर्तमान में जिले के गांवों में घूम रहे हैं. माजुली जिले के एक वन कर्मचारी नृपेन भुइयां ने गैंडो के भटकने की बात को पुष्ट करते हुए कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पांच गैंडे भटक कर माजुली में आ गए. भुइयां ने आगे बताया कि पांच गैंडों में से एक गैंडा अब केरेला चपोरी इलाके में शरण ले रहा है. बीती रात गैंडा मेजर चपोरी, मलाया चपोरी, कुली चपोरी में घूम रहा था. पांच गैंडों ने माजुली में प्रवेश किया और पांच में से दो अब पश्चिम की ओर बढ़ रहे हैं. गैंडो के खुले रूप से घूमने से जान माल का खतरा बढ़ गया है. आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी जिले में गैंडों के हमले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. नेपाल और भारत का 70 फीसदी असम में 2,300 से अधिक एक सींग वाले गैंडे काजीरंगा के आर्द्रभूमि और घास के मैदानों में विचरण करते हैं, जो भारत और नेपाल में बचे सभी जंगली गैंडों का लगभग 70 प्रतिशत है. गैंडो के बार बार आबादी वाले क्षेत्रों में जाने की खबरें उनकी बढ़ती तादाद की ओर भी इशारा करती है. काजीरंगा की बढ़ती राइनो आबादी अन्य पार्कों और अभयारण्यों को फिर से भरने का प्राथमिक स्रोत है जो कभी प्रदेश में विलुप्ति की कगार में थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 07:47 IST