जनता विश्वाघातियों को सबक सिखाना चाहती हैः उद्धव ठाकरे ने शिंदे सहित बागी विधायकों पर साधा निशाना
जनता विश्वाघातियों को सबक सिखाना चाहती हैः उद्धव ठाकरे ने शिंदे सहित बागी विधायकों पर साधा निशाना
मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता विधानसभा चुनाव की प्रतीक्षा कर रही है ताकि वे ‘‘ विश्वासघातियों को सबक सिखा’’ सकें.
मुंबई. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि ईमानदार शिवसेना कार्यकर्ता उनके साथ है जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत गुट ‘‘बिना पैसे’’के काम नहीं कर सकता. मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता विधानसभा चुनाव की प्रतीक्षा कर रही है ताकि वे ‘‘ विश्वासघातियों को सबक सिखा’’ सकें. उन्होंने कहा कि शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में मध्यावधि विधानसभा चुनाव कराने का साहस नहीं है. ठाकरे ने कहा, ‘‘वे ‘खोखा’ (रुपयों से भरा बक्सा) के बिना काम नहीं कर सकते. हमारे पास भी वैसे बक्से हैं जिनमें शिवसेना के प्रति निष्ठा रखने वाले ईमानदार लोग हैं.’’
उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे द्वारा विधायकों को अयोग्य करार देने और अन्य तकनीकी पहलुओं को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होने की उम्मीद है. इस संदर्भ में शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि अदालत क्या फैसला देती है. मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं.’’ गौरतलब है कि शिवसेना के 55 में से शिंदे सहित 40 अन्य विधायकों ने बगावत कर दी थी जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे नीत महा विकास अघाडी (एमवीए) की सरकार जून में गिर गई थी.
शिवेसना-कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन वाली एमवीए सरकार गिरने के बाद शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नयी सरकार में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद में एक दुर्लभ स्थिति बनी है जहां मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता एक ही पार्टी यानी शिवसेना से हैं, लेकिन वह अलग-अलग गुटों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सत्ता साझा करते हुए शिवसेना के 39 विधायकों के बागी विधायकों के खेमे का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि उद्धव ठाकरे के करीबी अंबादास दानवे राज्य विधानमंडल के उच्च सदन में विपक्ष के नेता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, MaharashtraFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 23:49 IST