आरा: यहां 13 हजार रुपये में मिलता है एक यूनिट ब्लड खून की दलाली का यूं हुआ खुलासा

Ara News: आरा में अगर मरीजों को ब्लड की जरूरत पड़ जाए तो उसके लिए दलालों के जरिये आसानी से उपलब्ध हो जाता है. हालांकि, इसके लिए ऊंची कीमत वसूली जाती है. ऐसे ही एक मामले का आरोपी तब पकड़ा गया जब एक मरीज के परिजनों से रेड क्रॉस से एक यूनिट ब्लड दिलाने के एवज में 13 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था.

आरा: यहां 13 हजार रुपये में मिलता है एक यूनिट ब्लड खून की दलाली का यूं हुआ खुलासा
हाइलाइट्सआरा में खून की कालाबाजारी करते हुए एक दलाल को रेड क्रॉस के लोगों ने पकड़ा. जरूरतमंद मरीज से एक यूनिट के बदले 13 हजार रूपये की मांग कर रहा था दलाल.पकड़े जाने पर खून की दलाली के खेल का खुलासा हुआ, दलाल की पिटाई भी की गई. आरा. जिला प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा ब्लड का सौदा करनेवालों का खेल का जब खुलासा हुआ तो स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के बीच खलबली मच गई. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब आरा के नवादा थाना क्षेत्र के रेड क्रॉस भवन के पास आज ब्लड का सौदा कर रहे एक दलाल को रेड क्रॉस के कर्मचारियों ने सौदा करते रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. आरोपी तब पकड़ा गया जब एक मरीज के परिजनों से रेड क्रॉस से एक यूनिट ब्लड दिलाने के एवज में 13 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था. मरीज के परिजनों ने जब इस बाबत रेड क्रॉस में पड़ताल की तो सारा मामला सामने आ गया. जिसके बाद जरूरतमंद मरीज के परिजनों की सूचना पर रेड क्रॉस भवन के पास पहुंचे दलाल को रेड क्रॉस के कर्मचारियों ने पकड़ लिया. मामले की जानकारी होते ही रेड क्रॉस की सचिव विभा देवी ने आरोपी दलाल को लाठी से पीटते हुए रेड क्रॉस भवन के भीतर ले आई. फिर नवादा थाने को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, जिले के आयर थाना के महथिन टोला निवासी विकास कुमार की पत्नी पिंकी देवी की आरा के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी होनी थी जिसको लेकर डाक्टरों ने मरीज को तीन यूनिट ब्लड चढ़ाने की बात कही थी. पिंकी के पति विकास कुमार ने बी-नेगेटिव ब्लड को लेकर सोशल मीडिया में एक मैसेज डाला था. जिसके बाद परमेन्द्र नाम के एक दलाल ने उनसे संपर्क साधा और रेड क्रॉस से 13 हजार रुपये प्रति यूनिट ब्लड देने की बात कहते हुए पैसों की मांग की. इस बीच प्रसूता मरीज के परिजनों ने रेड क्रॉस भवन जाकर मालूम किया तो उन्हें रेड क्रॉस में बी-नेगेटिव ब्लड नहीं होने और रेड क्रॉस के रजिस्टर में एक और शख्स की पत्नी का नाम पिंकी देवी और बी-नेगेटिव ब्लड की जरूरत होने की बात लिखी नजर आई. मामला यहीं खुल गया. फिर मरीज के परिजनों ने रेड क्रॉस के सचिव को सारी जानकारी दी और ब्लड देने की बात कहने वाले दलाल को रेड क्रॉस के पास बुला लिया. यहां उसे रेड क्रॉस केव कर्मचारियों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इस घटना के बाद जिले में ब्लड का कारोबार करनेवाले लोगों के बीच खलबली मची है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: ARA news, Bhojpur news, Bihar News, Bihar News in hindi, Blood bankFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 17:49 IST