रोड़ पर इकट्ठा हुआ पानीतो जीजा जी की गोद में नजर आया दूल्हा देखें Video

Viral Video of Wedding: शादी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि हर कोई देखते ही मजेदार रिएक्शन दे रहा है. बहनोई की गोद में दूल्हे को देख हर कोई हैरान रह गया है.

रोड़ पर इकट्ठा हुआ पानीतो जीजा जी की गोद में नजर आया दूल्हा देखें Video
लखीमपुर खीरी/अतिश त्रिवेदी: अरे ये तो गजब ही है! आजकल दूल्हे की एंट्री के इतने वीडियोज सामने आ रहे हैं. लोग नए-नए तरीके खोज रहे हैं. पर हाल ही में सामने आए वीडियो में तो कुछ गजब ही देखने के लिए मिला. कुछ और समझ नहीं आया तो दूल्हे बहनोई के कंधे पर बैठकर एंट्री ली. अगर आप सोच रहे हैं कि यह कोई रस्म है, तो आप गलत हैं. दूल्हे ने शौक में नहीं, मजबूरी में ऐसा किया. आर्टिकल में लगे वीडियो में आप पूरा नजारा देख भी सकते हैं. ये है दूल्हे की मजबूरी वाली एंट्री आजकल दूल्हे बाइक, कार, हेलीकॉप्टर जैसी कई गाड़ियों पर बैठकर एंट्री करते हैं. पर जब चारों तरफ पानी भरा हो तो, मजबूरी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता. कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी देखने के लिए मिल रहा है. लोग वीडियो को देख अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. बहनोई के कंधे पर बैठा दूल्हा तो वीडियो वायरल जुलाई के महीने में ही कई गांव जलमग्न हो गए हैं. कुछ ऐसा ही हाल लखीमपुर खीरी का भी है इसलिए दूल्हे को पानी से बचने के लिए बहनोई के कंधे पर बैठकर एंट्री लेनी पड़ी. गांव बेलहा सिकटिहा निवासी दुर्गेश कुमार के पुत्र रामनिवास को शादी करने के लिए तिकुनिया के गांव बरसोला जाना था. लेकिन करीब तीन दिनों से बेलहा गांव में चारों तरफ शारदा का पानी भरा है.  गांव में आना और जाना जान जोखिम में डालना है. लोग इस गांव तक ट्रैक्टर और नाव जैसे साधनों से ही पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में बारात जाने के लिए घर के आंगन से उनके बहनोई रामकुमार ने अपने कंधे पर बिठाया. अक्सर वायरल होते हैं अजब-गजब वीडियोज बता दें कि शादी के जुड़े कई वीडियोज अक्सर इंटरनेट पर छाए रहते हैं. कई लोगों की शादी में कुछ ऐसा होता है कि आसपास के लोग नजारे देखते रह जाते हैं. इन वीडियोज के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजेदार रिएक्शन देते हैं. Tags: Ajab Gajab, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 11:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed