महाराजगंज से पनियरा के लिए अब मिलेगी बस की सुविधा चेक कर लीजिए रूट और किराया

महाराजगंज से पनियरा जाने के लिए अब तक यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस दिक्कत को दूर करने के लिए परिवहन विभाग ने महाराजगंज से पनियरा के लिए रोडवेज बस की सुविधा शुरू की है. यह बस महाराजगंज से होकर पनियरा और अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक जाती है.

महाराजगंज से पनियरा के लिए अब मिलेगी बस की सुविधा चेक कर लीजिए रूट और किराया
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से पनियरा जाने के लिए अब तक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. महाराजगंज से पनियरा के लिए कोई बस सुविधा नहीं थी. जिसके चलते एक बड़ी आबादी को असुविधा हो रही थी. बीते 5 अगस्त से परिवहन विभाग ने इस रूट के लिए रोडवेज बस की सुविधा शुरू की है. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों की तरफ से समय-समय पर इसकी मांग उठती रही थी. बस सेवा शुरू होने से लोगों को मिली बड़ी राहत रोडवेज बस की सुविधा मुहैया नहीं होने से फायदा उठाते हुए ऑटो व अन्य चालक मनमानी किराया वसूलते हैं. जबकि इसका असर ग्रामीणों एवं व्यापारियों पर भी पड़ रहा था. निजी वाहनों से यात्रा करने में लोगों को अधिक किराया देना पड़ रहा था. लोगों को अब इस परेशानी से मुक्ति मिल गई है. महाराजगंज से पनियरा के बीच अब बस सेवा शुरू हो गई है. इसे लाखों लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी. साथ ही लोग अब राधानी लखनऊ भी आसानी से पहुुंच पाएंगे. लखनऊ तक जाती है यह बस एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि यह बस महाराजगंज से चलेगी और सुबह आठ पनियरा पहुंचेगी और मुजुरी, कैंपियरगंज, मेहदावल, बस्ती और अयोध्या होते हुए आलमबाग, लखनऊ के लिए रवाना होगी. इस बस सुविधा के शुरू होने से इस क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव के लगभग 2 लाख लोगों को सुविधा मिलेगी. महाराजगंज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत वर्मा ने बताया कि पनियरा से अयोध्या के लिए 229 रुपए का किराया निर्धारित है. Tags: Local18, Maharajganj News, UP Roadways, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 16:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed