Himatnagar Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Himatnagar Assembly Election Result 2022: साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर विधानसभा सीट (Himatnagar Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. 2017 के चुनाव में यहां से कांग्रेस से भाजपा में आए रंजीत सिंह चावड़ा ने जीत दर्ज किया था.

Himatnagar Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
हाइलाइट्सहिम्मतनगर सीट में त्रिकोणीय मुकाबलाआप की उम्मीदवारी से कड़ा हुआ मुकाबला2017 में भाजपा ने दर्ज की जीत Himatnagar Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. पहले चरण में जहां 19 जिलों की 89 सीटों में मतदान हुए थे वहीं दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. साबरकांठा जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई. साबरकांठा के हिम्मतनगर में 5 दिसंबर को चुनाव हुआ. हिम्मतनगर से भाजपा ने वीडी झाला (VD JHALA), कांग्रेस (CONGRESS) ने कमलेश कुमार पटेल (kamlesh kumar patel) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने निर्मल सिंह परमार (Nirmal Singh Parmar) को चुनावी मैदान पर उतारा है. यह सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. 2017में कांग्रेस से भाजपा में आए प्रत्याशी ने जीती सीट हिम्मतनगर में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की. तब कांग्रेस से भाजपा में आए रंजीत सिंह चावड़ा ने कांग्रेस के कमलेश कुमार को 1,712 वोटों से हराया था. यहां भाजपा को 94,340 वोट यानी 47.43 फीसदी मत और कांग्रेस को 92,628 यानी 46.57 फीसदी वोट मिले थे. आपको बता दें कि इसके पहले 2012 में रंजीत सिंह कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते थे. हिम्मतनगर में 2.50 लाख से ज्यादा वोटर हिम्मतनगर सीट में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी दावेदारी पेश की है. आप की दावेदारी के बाद यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. हिम्मनगर में कुल 2,81,243 मतदाता हैं. जिसमें 1,43,401 पुरुष वोटर 1,37,823 महिला वोटर जबकि 19 अन्य वोटर हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:10 IST