Idar Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग 33 वर्षों से भाजपा का अभेद किला है इडर

Idar Assembly Election Result 2022: साबरकांठा जिले की इडर विधानसभा सीट (Idar Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. यह भाजपा का अभेद किला है. बीजेपी यहां पिछले 33 वर्षों से कब्जा की हुई है.

Idar Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग 33 वर्षों से भाजपा का अभेद किला है इडर
हाइलाइट्सभाजपा का अभेद किला है इडर विधानसभा सीटयहां पिछले 33 वर्षों से जीत रही है भाजपाभाजपा के सामने किला बचाने की चुनौती Idar Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. पहले चरण में जहां 19 जिलों की 89 सीटों में मतदान हुए थे, वहीं दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. साबरकांठा जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई. साबरकांठा के इडर विधानसभा सीट में 5 दिसंबर को चुनाव हुआ. यहां से भाजपा (BJP) ने रमनलाल वोरा (Ramanlal vora), कांग्रेस (Congress) ने रामभाई सोलंकी (Rambhai Solanki) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने जयंतभाई प्रणामी (Jayantbhai pranami को चुनावी मैदान में उतारा है. यह अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. भाजपा का गढ़ है यह विधानसभा सीट इडर विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. भाजपा यहां पिछले 33 सालों से लगातार परचम लहरा रही है. बीजेपी ने यहां लगातार 6 चुनाव जीते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कनोदिया हितु ने कांग्रेस प्रत्याशी मणिभाई वाघेला को 14,813 वोटों से हराया था. यहां भाजपा को कुल 98,815 मत यानी 49.48 फीसदी वोट और कांग्रेस को 84,002 मत यानी 42.06 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. भाजपा के सामने किला बचाने की चुनौती साबरकांठा लोकसभा में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाह चुकी है. इडर सीट में इस बार आप ने भी उम्मीदवारी पेश की है. भाजपा के सामने अपना किला बचाने की चुनौती है. इडर सीट में कुल 2,86,843 वोटर हैं. जिसमें 1,46,179 पुरुष वोटर जबकि 1,40,659 महिला वोटर हैं. वहीं 5 अन्य वोटर भी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:11 IST