Himachal Election 2022: बागियों को मनाने BJP का मेगा प्लान रैलियों के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
Himachal Election 2022: बागियों को मनाने BJP का मेगा प्लान रैलियों के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) बीजेपी इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राज्य में 5-9 नवंबर तक पार्टी की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि संभावित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में रैलियों को संबोधित करेंगे.
शिमला. भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में 5-9 नवंबर तक पार्टी की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि संभावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में रैलियों को संबोधित करेंगे. कश्यप ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा और कई अन्य प्रमुख नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनावी रैलियों की तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एक सवाल पर कश्यप ने कहा कि भाजपा के बागी उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है.
नामांकन वापस नहीं लेने वाले उम्मीदवार होंगे पार्टी से निष्कासित
शिमला के सांसद कश्यप ने कहा कि जो भाजपा के जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि बागी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेंगे और उन्हें पार्टी से निकालने की स्थिति नहीं बनेगी.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election: चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी का मेगा प्लान, पीएम मोदी करेंगे 4 रैली- सूत्र
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. राज्य की 68 सीट वाली विधानसभा के लिए मतदान 12 नवंबर को होना है. मतगणना 8 दिसंबर को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Himachal Assembly Elections, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 23:29 IST