ना फडणवीस ना अजित पवार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वोटों से जीते ये नेता
ना फडणवीस ना अजित पवार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वोटों से जीते ये नेता
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र के 10 ऐसे नेताओं को जानिए, जिन्होंने सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. इनमें ना तो देवेंद्र फडणवीस हैं और ना ही अजित पवार. हां, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम इसमें जरूर है. लेकिन कई चेहरे ऐसे हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों.
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. महायुति के ज्यादात नेता बड़े मार्जिन से चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं. लेकिन हम आपको 10 उन नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है. आप जानकर हैरान होंगे कि सभी नेता एक लाख से ज्यादा मार्जिन से जीते हैं. लेकिन इनमें ना तो बीजेपी के टॉप लीडर देवेंद्र फडणवीस का नाम है और ना ही एनसीपी प्रमुख अजित पवार का. कई नाम तो ऐसे हैं, जिनके बारे में आपको पता तक नहीं होगा.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले नेता कैंडिडेटजीत का अंतरविधानसभा सीटजीतने वाली पार्टीहारने वाले उम्मीदवारहारने वाली पार्टीकाशीराम वेचन पावरा145944शिरपुरबीजेपीडॉ. जितेंद्र युवराज ठाकुरनिर्दलीयधनंजय मुंडे139513पर्ली सीटएनसीपी अजित पवार गुटराजेसाहब श्रीकिशन देशमुखएनसीपी शरद पवार गुटआशुतोष अशोकराव काले124624कोपरगांवएनसीपी अजित पवार गुटवार्पे संदीप गोरक्षनाथएनसीपी शरद पवार गुटएकनाथ शिंदे120717कोपरी-पचपाखड़ीशिवसेना शिंदे गुटकेदार प्रकाश दिघेशिवसेना उद्धव गुटचंद्रकांत पाटिल112041कोथरुडबीजेपीचंद्रकांत बलभीम मोकाटेशिवसेना उद्धव गुटसुनील शंकरराव शेलके108565मावलएनसीपीअन्ना उर्फ़ बापू जयवंतराव भेगाडेनिर्दलीयप्रताप बाजीराव सरनाइक107606ओवला – माजीवाड़ाशिवसेना शिंंदे गुटनरेश मनेराशिवसेना उद्धव गुटकेवलराम तुलसीराम काले106859मेल घाटबीजेपीडॉ. हेमंत नंदा चिमोटेकांग्रेसदादाजी दगड़ू भूसे106606मालेगांव आउटरशिवसेना शिंदे गुटप्रमोद बंदूकाकानिर्दलीयजगताप शंकर पांडुरंग103865चिंचवाड़बीजेपीकलाते राहुल तानाजीएनसीपी शरद पवार गुटस्रोत-चुनाव आयोग
Tags: Eknath Shinde, Maharashtra big news, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 18:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed