जापान ने टेक दिए घुटने भारत का बजा डंका अब बारी है चीन और अमेरिका की

भारत तेजी से विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ चला है. अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, कनाडा, ब्राजील के साथ-साथ भारत दनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है.

जापान ने टेक दिए घुटने भारत का बजा डंका अब बारी है चीन और अमेरिका की
Solar Energy: भारत तेजी से विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वर्तमान में अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, कनाडा, ब्राजील के साथ-साथ भारत दनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है. हाल ही में भारत ने सौर ऊर्जा उत्पादक देशों में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. जापान को पछाड़ कर भारत तीसरे स्थान पर पहंच गया है. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और चीन ही है. आपको बता दें कि साल 2015 में भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नौवें स्थान पर था. लेकिन, बीते कुछ वर्षों में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रहे शोध संस्थान एंबर की रिपोर्ट ने कहा है कि भारत 2015 में सोलर एनर्जी क्षेत्र में नौवें स्थान पर था. लेकिन, पिछले कुछ सालों से भारत में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर काफी जोर दिया जा रहा है. हाल ही मोदी ने पीएम सूर्य घर योजनाा की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 2 करोड़ घरों में मुफ्त रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत से आगे चीन और अमेरिका है.(Photo-jharkhabar.com) तेजी से बढ़ रहा है भारत सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत से आगे चीन और अमेरिका है. लेकिन, रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारत की रफ्तार यही रही तो आने वाले कुछ वर्षों में भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे बड़ा उत्पादक देश बन जाएगा. एंबर की ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू शीर्षक से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2023 में वैश्विक बिजली उत्पादन का 5.5 फीसदी हुआ. वहीं, वैश्विक ट्रेंड के मुताबिक भारत ने पिछले साल कुल बिजली उत्पादन का 5.8 फीसदी सौर ऊर्जा से हासिल किया, जो 2015 में 0.5 प्रतिशत था. सोलर एनर्जी के जानकार राहुल कुमार कहते हैं, ‘पवन और सौर ऊर्जा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत दुनिया में सबसे सस्ता सौर ऊर्जा उत्पादन करने वाला देश है, जबकि सबसे महंगा सौर ऊर्जा उत्पादन करने जो वाला देश कनाडा है. भारत में 2023 में सौर ऊर्जा उत्पादन में जो रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है, वह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वृद्धि थी. भारत इस मामले में चीन, अमेरिका और ब्राजील से पीछे जरूर है, लेकिन इन चारों देशों की सौर ऊर्जा वृद्धि में हिस्सेदारी 2023 में 75 फीसदी रही. दुनिया के दूसरे देशों में भी सौर उत्पादन में तेजी आई है. यह साल 2015 की तुलना में छह गुना अधिक है. जबकि, भारत में यह 11 फीसदी से से अधिक रहा. भारत में इस योजना को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत बनेगा महाशक्ति केंद्र सरकार ने हाल ही में रूफटॉप सोलर स्कीम मिशन 13 फरवरी को लॉन्च किया था. इस योजना के भारत के लोग सौर ऊर्जा के तहत बिजली का उत्पादन कर सरकार को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को ‘पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ नाम से एक और योजना शुरू की है. इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में मदद मिलेगी, जिससे बिजली बिल तो कमेगा ही साथ ही इससे रोजगार के भी अवसर मिलेंगे. ये भी पढ़ें: अकेली लड़की या महिला को ट्रेन में इस वजह से मिलती है विशेष छूट… 35 साल पहले बना था यह नियम सरकारी आंकड़ों की मानें तो सोलर पैनल सिस्टम लगाने के बाद बिजली का बिल 30 से 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है. अगर आप 500 किलो वाट का सोलर पैनल सिस्टम लगते हैं तो इसपर 20 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलती है. अगर आप 3 किलो वाट कैपेसिटी का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं तो सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. Tags: Electricity, New Scheme, Solar Mission, Solar systemFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed