जम्मू-कश्मीर में बैट हमले की फिराक में पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में बैट हमले की फिराक में पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
Jammu-Kashmir News: एजेंसियों के मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेना चीफ के बीच जारी विवाद से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ऐसा कर सकती है. कई आतंकी सगंठनों का पाक सेना पर दबाव भी इसकी एक वजह है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदर बनी और प्लांवाला सेक्टर में हमले करने की फिराक में है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लगातार घुसपैठ करवाने की कोशिशों को विफल होता देख अब पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) और आईएसआई (ISI) एक बडा हमला करने की तैयारी में है. सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के जरिए होगा कई जगहों पर हमला करने की फिराक में हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट जारी कर दिया है.
एजेंसियों के मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेना चीफ के बीच जारी विवाद से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ऐसा कर सकती है. कई आतंकी सगंठनों का पाक सेना पर दबाव भी इसकी एक वजह है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदर बनी और प्लांवाला सेक्टर में हमले करने की फिराक में है.
पाकिस्तान की तरफ से इन इलाकों में सीमा पर तैनाती को बढ़ाया गया है. खासकर नौशेरा सेक्टर पाक सेना के निशाने पर है. पिछले तीन दिनों में दो बार नौशेरा सेक्टर पर घुसपैठ की कोशिश हुई थी, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया था.
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी से एसएसजी (सर्विस स्पेशल ग्रुप) की टीम को विशेष तौर पर ऐसे हमले के लिए तैयार किया गया है. इस ग्रुप को रावलपिंडी के आर्मी बेस में बैट की ट्रेनिंग दी गई है. इस टीम में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद संगठन के आतंकी और पाकिस्तान की सेना के कुछ कमांडो शामिल हैं. रावलपिंडी मे बेस ट्रैनिंग के बाद इस बैट टीम को खैबर पख्तूनख्वा में स्पेशल ट्रेनिंग करवाई गई है.
क्या होती है बैट?
बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) का काम सीमा पार जाकर हमले करना होता है. इस टीम में पाकिस्तानी सेना के जवान, लश्कर, जैश संगठनों के आतंकी होते हैं. यह टीम रात के अंधेरे में इस तरफ आती है. सीमा पार करने के बाद जवानों पर हमला किया जाता है. इस टीम को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. इन्हें एलओसी में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया जाता है. ये टीम पहले खुफिया तौर पर ऑपरेशनों को अंजाम देती थी.
किन इलाकों पर हो सकता है बैट हमला?
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इस टीम को जम्मू के अखनूर सेक्टर के प्लांबाला, राजौरी के सुदरंबनी और नौशेरा सेक्टर में तैनात किया है. इसके साथ ही लगभग 250 के करीब आतंकी भी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं. इनके खाने-पीने का इंतजाम भी पाकिस्तान की सेना कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, Pakistan, Pakistan armyFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 15:07 IST