Nainital: हाई मास्क LED लाइट से फिर जगमगाई सरोवर नगरी बरसों से थीं बंद बिजली की होगी बचत

नैनीताल में हाई मास्क लाइट अब एक बार फिर से जगमगाने लगी हैं. इस बार नैनीताल नगरपालिका की तरफ से LED बल्ब लगवाए गए हैं. इससे बिजली की भी बच हो रही है.

Nainital: हाई मास्क LED लाइट से फिर जगमगाई सरोवर नगरी बरसों से थीं बंद बिजली की होगी बचत
(रिपोर्ट- हिमांशु जोशी) नैनीताल. सरोवर नगरी नैनीताल में लगी हाई मास्क लाइट (High Mask Lights in Nainital) अब एक बार फिर से जगमगाने लगी हैं. दशकों पहले इन लाइट्स को सरोवर नगरी के अलग-अलग चौराहों पर लगाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ये बंद हो गई थीं,जिसके बाद से ये महज शोपीस बनी हुई थीं. अब सभी लाइट्स एक बार फिर जलने लगी हैं और सरोवर नगरी को रात में रोशन कर रही हैं. इन हाई मास्क लाइट में नैनीताल नगरपालिका (Nainital Municipality) की तरफ से LED बल्ब लगवाए गए हैं. इसके बाद सभी लाइट्स के रात में जलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. नगरपालिका के अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि नैनीताल के व्यस्त इलाकों मल्लीताल पंत पार्क, तल्लीताल डांठ, मस्जिद तिराहा, लेक ब्रिज चुंगी जैसी जगहों पर इन लाइट्स को काफी साल पहले लगाया गया था. तब इनमें मरकरी लाइट्स होने की वजह से प्रति महीने 6400 वाट का खर्च आता था. हालांकि LED बल्ब के लगने से अब यह घटकर करीब 575 वाट प्रति माह हो गया है. यानी खर्च लगभग 80 से 85 फीसदी तक कम हो गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 15:12 IST