ज्योति और आलोक की कहानी तो आप जानते हैं पर अब मेल ज्योति मौर्य से मिलिये

Love Affair News:उत्तर प्रदेश के बरेली में पदस्थापित एसडीएम ज्योति और प्रतापगढ़ पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी पति-पत्नी थे. पति के साथ के कारण ज्योति पीसीएस अफसर बनने में सफल हुई थी. लेकिन, इसके बाद दोनों के बीच संबंधों में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए थे. पति-पत्नी के बीच का विवाद खूब चर्चित रहा था. इसी से मिलता-जुलता मामला बिहार के शेखपुरा से सामने आया है, लेकिन यहां पीड़ित महिला है और धोखा देने का आरोप पुरुष पर लगा है.

ज्योति और आलोक की कहानी तो आप जानते हैं पर अब मेल ज्योति मौर्य से मिलिये
हाइलाइट्स ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी के बाद अब सविता-प्रवीण की स्टोरी. नौकरी कर पति को पढ़ाया, इंजीनियर बनते ही पत्नी को ही घर से निकाल दिया. पत्नी का आरोप- कहता है, तुम्हारे साथ नहीं रहेंगे, अब लाइफ में आगे बढ़ना है. शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा जिला महिला हेल्प लाइन में एक पीड़ित युवती न्याय के लिए पहुंची जिसने प्यार, शादी उसके बाद धोखा मिलने की कहानी बताई है. युवती का नाम सविता है और उसका कहना है कि उसने दिल्ली में रहकर कड़ी मेहनत कर प्रेमी को पढ़ाया जब बी-टेक कर लिया तो सविता को छोड़ दिया. सविता का कहना है कि अब पति ने उनका साथ छोड़ दिया है और दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों ने भी उसे घर से निकाल दिया है. वह अब प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगा रही है. बता दें कि सविता अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव की रहने बाली है, जबकि प्रेमी प्रवीन हुसैनाबाद गांव का रहने वाला है. बकौल सविता वर्ष 2017 में ही दोनों के बीच प्यार हुआ फिर 2021 में शादी कर ली. उसके बाद दोनों दिल्ली चले गये जहां प्रेमी प्रवीण ने कहा कि पढ़ाई करनी है इसमें खर्च भी आएगा. इसलिए वह दिल्ली में रहकर छोटी-मोटी नौकरी करती थी और पैसे पति को भेजती थी, ताकि वो पढ़ सके. कड़ी मेहनत कर कमाई शुरू की और प्रवीण की पढ़ाई का सारा खर्च उठाया और उसको बी-टेक करवाया. लेकिन, जब 2024 में बी-टेक की पूरी पढ़ाई कर ली तो बात तक करना बंद कर दिया. सविता का कहना है कि अब किसी दूसरी जगह दिल्ली में रह रहा है और कहता है कि, तुम्हारे साथ नहीं रहेंगे, अब लाइफ में आगे बढ़ना है. सविता ने बताया कि वर्ष 2017 में कोचिंग में पढ़ाते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे और यह रिश्ता प्रेम में बदला गया. वर्ष 2021 में दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली और शादी के बाद दोनों दिल्ली चले गए, जहां प्रवीण ने उसे प्राइवेट जॉब पर लगवा दिया. इसी बीच प्रवीण ने दिल्ली छोड़ दिया और बिहार के नालंदा स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया. जिसके लिए उससे पढ़ाई का खर्च मंगवाया. सविता के अनुसार, उसने दिल्ली में मेहनत कर अपनी कमाई प्रवीण को भेजती रहीं, ताकि वो अपनी इंजीनियरिंग पूरी कर सके. सविता ने आगे बताया कि जून 2024 में प्रवीण ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली तो इसके बाद उसने सविता को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया. सविता के अनुसार, प्रवीण ने कहा कि वह दूसरी शादी करेगा. सविता का कहना है कि अक्टूबर से बातचीत भी बंद है. सविता ने इस पूरे मामले की शिकायत शेखपुरा महिला हेल्पलाइन में दर्ज कराई है और उन्होंने न्याय की मांग की है. सविता कहती है कि प्रवीण ने उसे धोखा दिया है और छोड़ने की बात कर रहा है.​​​​​ इस पर महिला हेल्पलाइन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. Tags: Bihar latest news, Bihar viral news, Love affairFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 09:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed