ट्रेन के टॉयलेट में बैठे लोग स्टेशनों पर उमड़ती भीड़रेलवे की अजीब सफाई
ट्रेन के टॉयलेट में बैठे लोग स्टेशनों पर उमड़ती भीड़रेलवे की अजीब सफाई
Indian Railway News: त्योहार के समय लोगों को सुरक्षित और आरामदायक तरीके से उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने का दावा करने वाले रेलवे के दावों की जब पोल खुली तो अब सफाई दी गई है.
नई दिल्ली. हर बार की तरह इस बार भी रेलवे ने लोगों को सुरक्षित और आरामदायक तरीके से घर पहुंचाने का दावा किया था. लोग घर तो पहुंच रहे हैं, लेकिन इनमें से सैकड़ों-हजारों लोगों का सफर न तो आरामदायक रहा और न ही इसे सुरक्षित ही कहा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें यात्रियों को ट्रेन के टॉयलेट तक में बैठा हुआ देखा जा सकता है. इसके अलावा ट्रेनों में लटक कर सफर करने वालों की संख्या भी मामूली नहीं है. दूसरी तरफ, रेलवे क दावा है कि उसकी ओर से हजारों की तादाद में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. रेलवे ने अपनी सफाई में कहा है कि इस बार यात्रियों की संख्या ही काफी बढ़ गई थी.
रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसने 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारी मौसम के दौरान 7,663 विशेष ट्रेन की सेवाओं को नोटिफाई किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक है. बोर्ड के दावे के बावजूद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट हैं, जिनमें ट्रेन में अत्यधिक भीड़ और टॉयलेट्स में यात्री बैठे हुए दिख रहे हैं. रेलवे बोर्ड ने कहा कि पूजा/दिवाली/छठ 2024 के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच कुल 7,663 विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया गया है. पिछले साल इसी अवधि में 4,429 फेरे अॅपरेट किए गए थे. यह पिछले साल की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक है.
Bullet Train: आठ घंटे का सफर 180 मिनट में होगा पूरा, 21 KM लंबी टनल पर काम शुरू, NHSRCL ने किया एक और कमाल
बढ़ गए यात्री
रेलवे का कहना है कि भारतीय रेल ने दिवाली/छठ 2024 (24 अक्टूबर से 4 नवंबर) के दौरान 957.24 लाख यात्रियों (आरक्षित और अनारक्षित) को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया, जबकि पिछले साल इसी अवधि (5 नवंबर से 16 नवंबर 2023) में 923.33 लाख यात्रियों ने यात्राएं की थीं. रेलवे के मुताबिक, साल 2023 की तुलना में 2024 में 33.91 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की.
4 नवंबर को बेशुमार भीड़
रेलवे बोर्ड की मानें तो 4 नवंबर को 1.2 करोड़ से अधिक यात्रियों ने यात्रा की. यह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में एक दिन में ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या है. बोर्ड ने यह भी बताया कि 3 नवंबर और 4 नवंबर को 207 और 203 ट्रेनें चलाई गईं थीं. हालांकि, इसके बावजूद सभी लोगों को सही तरीके से घर पहुंचाना इतना आसान नहीं रहा.
Tags: Indian Railway news, National News, Railway BoardFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 22:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed