हेडमास्टर की उधार मांगने की आदत से बुरे फंसे छात्र स्कूल में मिड-डे मील बंद
West Bengal Latest News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कन्यारा यादव चंद्र हाई स्कूल में हेडमास्टर के 58 हजार रुपये के कर्ज के कारण फरवरी से मिड-डे मील बंद है. आरोप है कि हेड मास्टर साहब पिछले डेढ़ साल से स्कूल भी नहीं आ रहे हैं.
