BJP से गठबंधन की अटकलों के बीच ये क्या करने जा रही AAP
BJP से गठबंधन की अटकलों के बीच ये क्या करने जा रही AAP
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 अक्टूबर-नवंबर में होने हैं. हरियाणा के दंगल में आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस, बीजेपी, और जेजेपी मैदान में हैं. राहुल गांधी AAP से राज्य में गठबंधन चाहते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल की पार्टी उन्हें गच्चा देने की तैयारी कर रही है.
हाइलाइट्स हरियाणा में विधानसभा चुनाव की शुरुआत अक्टूबर में हो रही है. आम आदमी अपनी पहली लिस्ट रविवार को जारी कर सकती है. AAP राहुल गांधी की मंशा पर पानी फेरने की फिराक में है.
नई दिल्ली. हरियाणा में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हरियाणा कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि आम आदमी पार्टी के साथ राज्य में गठबंधन का हर संभव प्रयास करें. दरअसल, राहुल चाहते थे कि बीजेपी को हराने की उनकी मुहीम में वोटों का बटना आड़े ना आए. हालांकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप राहुल की उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आ रही है. सूत्र बताते हैं कि AAP का हरियाणा में प्लान काफी बड़ा है. जिसे देखते हुए वो कांग्रेस से गठबंधन के मूड में नहीं हैं.
आम आदमी पार्टी के सूत्र बताते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन टूटने के कगार पर है. राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटे हैं. AAP की मंशा कम से कम 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की है. हरियाणा में पांच साल पहले हुए पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कुल 46 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. तब पार्टी को करीब एक प्रतिशत वोट भी मिले थे. ऐसे में AAP को उम्मीद है कि इस बार चुनाव में अगर वो उतारते हैं तो अपने वोट-बैंक में भारी इजाफा कर सकते हैं.
कांग्रेस- BJP के बागियों पर नजर
आम आदमी पार्टी इतनी कॉन्फिडेंट इसलिए भी है क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अपने उम्मीदवारों की लिस्ट लगातार जारी कर रही है. दोनों ही दलों ने अपने कई बड़े नेताओं और मंत्रियों तक के टिकट काट दिए हैं. ऐसे में AAP को उम्मीद है कि ये नेता विधानसभा चुनाव में उनका दामन थाम सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो पार्टी का राज्य में अस्तित्व काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगा. रविवार को आम आदमी पार्टी हरियाणा असेंबली इलेक्शन के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
Tags: Aam aadmi party, Haryana Congress, Haryana news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 18:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed